देवास में केलादेवी मार्ग से अस्थाई दुकान हटाने का विरोध: जनसुनवाई में पहुंचे दुकानदार, कहा-नगर निगम की कार्रवाई को रोका जाए – Dewas News

देवास में केलादेवी मार्ग से अस्थाई दुकान हटाने का विरोध:  जनसुनवाई में पहुंचे दुकानदार, कहा-नगर निगम की कार्रवाई को रोका जाए – Dewas News



देवास में केलादेवी मार्ग पर ठेला लगाने वाले दुकानदार मंगलवार को जनसुनवाई में पहुंचे। उन्होंने नगर निगम द्वारा ठेले हटाने की कार्रवाई रोकने के लिए आवेदन दिया। दुकानदारों ने बताया कि वे कई वर्षों से केलादेवी चौराहे पर फल, फूल, सब्जी और खाद्य पदार्थों क

.

आवेदकों का कहना है कि उनके व्यवसाय से यातायात में कोई बाधा नहीं आती है और वे नियमों का पालन करते हैं। इसके बावजूद, नगर निगम उनके व्यवसाय को अतिक्रमण बताकर उन्हें हटा रहा है, जिससे उनकी आजीविका प्रभावित हो रही है।

दुकानदारों ने प्रशासन से मामले की उचित जांच करने और नगर निगम द्वारा की जा रही कार्रवाई को जल्द से जल्द रोकने का निवेदन किया है।



Source link