Last Updated:
टाटा सिएरा भारत में फिर लॉन्च होने वाली है, इसमें ट्रिपल स्क्रीन सेटअप, फ्यूचरिस्टिक केबिन, पेट्रोल और डीजल इंजन ऑप्शन जैसे प्रीमियम फीचर्स शामिल होंगे.
ट्रिपल स्क्रीन सेटअप
नई स्पाई इमेजेज ने सिएरा के इंटीरियर और डैशबोर्ड लेआउट को पूरी तरह से दिखा दिया है. पुणे ट्रैफिक में टेस्टिंग के दौरान कैप्चर की गई इन तस्वीरों में केबिन लगभग पूरी तरह से बिना किसी कवर के दिख रहा है – जिसमें कई प्रीमियम फीचर्स का कंफर्मेशन होता है, जिसमें बहुचर्चित ट्रिपल-स्क्रीन सेटअप भी शामिल है. टाटा के लिए पहली बार सिएरा के अंदर सबसे अट्रैक्टिव हाइलाइट डैशबोर्ड पर तीन जुड़े हुए डिस्प्ले हैं – जो किसी भी टाटा वाहन के लिए पहली बार है. इस सेटअप में एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, इंफोटेनमेंट के लिए एक सेंट्रल टचस्क्रीन और को-पैसेंजर के लिए एक तीसरा डिस्प्ले शामिल है.
फ्यूचरिस्टिक लेआउट
यह फ्यूचरिस्टिक लेआउट केबिन को एक हाई-टेक, लग्जरी एसयूवी का अहसास देता है, जैसा कि हमने महिंद्रा XEV 9e में देखा है. स्क्रीन बड़े और एकल ग्लास हाउसिंग के साथ इंटिग्रेटेड दिखाई देती हैं, जो एक क्लीन और मिनिमल लुक देती हैं.
ये फीचर्स भी शामिल
बाकी फीचर्स की बात करें तो इसमें टच-आधारित HVAC कंट्रोल शामिल हैं, जिसमें तापमान सेटिंग के लिए फिजिकल बटन, फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील के साथ टाटा लोगो (कैमो के नीचे छिपा हुआ) शामिल है. गियर लीवर को सॉफ्ट-टच मटेरियल से डिज़ाइन किया गया है, जो इसकी प्रीमियम अपील को बढ़ाता है.
इंजन और पावरट्रेन ऑप्शन
टाटा सिएरा के पेट्रोल और डीजल इंजन ऑप्शंस के साथ डेब्यू करने की उम्मीद है. पेट्रोल वेरिएंट में टाटा का 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल मोटर होगा जो लगभग 170 पीएस और 280 एनएम का उत्पादन करेगा, जबकि डीजल वेरियंट में हैरियर और सफारी से 2.0-लीटर क्रायोटेक इंजन लिया जाएगा, जो 170 पीएस और 350 एनएम के लिए ट्यून किया गया है.