Last Updated:
IND vs WI 2nd Delhi Test: भारत ने दूसरे टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज को 10 विकेट से हराते हुए टेस्ट सीरीज 2-0 से अपने नाम की. अहमदाबाद में खेले गए पहले टेस्ट में भी भारत की एकतरफा जीत हुई थी.
नई दिल्ली: तीन दिन में पहला टेस्ट हारने के बाद किसी को उम्मीद नहीं थी कि दूसरे टेस्ट में वेस्टइंडीज पांच दिन तक लड़ाई कर पाएगी, लेकिन दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए दूसरे टेस्ट में भारत ने पांचवें दिन आठ विकेट से जीत हासिल की. इसी के साथ टेस्ट सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली. मैच में आठ विकेट (5+3) लेने वाले कुलदीप यादव को प्लेयर ऑफ द मैच तो रवींद्र जडेजा को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया.
वेस्टइंडीज ने रखा था 121 रन का लक्ष्य
पारी की हार टालते हुए वेस्टइंडीज ने चमत्कारिक रूप से वापसी करते हुए भारत के सामने 121 रन का लक्ष्य रखा था, जिसके बाद केएल राहुल ने नाबाद 58 रन बनाने हुए भारत को सात विकेट से जीत दिलाई. कप्तान शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल ने पहली पारी में शतक बनाए थे.
5️⃣ wickets in the 1️⃣st innings 👌
3️⃣ wickets in the 2️⃣nd innings 👏For his magical spells, Kuldeep Yadav bags the Player of the Match award in Delhi 🥇🫡