विदिशा जिले में सोमवार को उर्वरक लाइसेंसधारी व्यापारियों ने नई उर्वरक वितरण प्रणाली में खामियों के विरोध में प्रदर्शन किया। जिलेभर की उर्वरक दुकानें दोपहर 2 बजे तक बंद रहीं। व्यापारियों ने अपनी दुकानों की चाबियां और एक ज्ञापन जिला कृषि उपसंचालक को सौ
.
बिना तैयारी प्रशासन लागू कर रहा नए नियम व्यापारी घनश्याम बसल ने बताया कि ऑनलाइन टोकन सिस्टम के कारण किसान पूरे दिन भटक रहे हैं और दुकानदारों से विवाद हो रहा है। गोपालदास राठी ने कहा कि नई व्यवस्था में कई समस्याएं हैं और इसे पूरी तैयारी के बिना लागू किया गया है। राजीव पितलिया ने बताया कि सर्वर बार-बार बंद होने से दिनभर में सिर्फ एक-दो कूपन ही बन पाते हैं।
सिरोंज, लटेरी, बासौदा, शमशाबाद और विदिशा सहित सभी क्षेत्रों में उर्वरक दुकानें बंद रहीं। जिले के कुल 94 उर्वरक विक्रेताओं ने पुरानी व्यवस्था बहाल करने या नई प्रणाली सुधारने की मांग की। व्यापारियों ने सरकार से अपील की है कि नई वितरण प्रणाली को कम से कम छह माह के लिए रोका जाए, ताकि किसानों को समय पर उर्वरक मिल सके और विवाद खत्म हो।