शासकीय आम रास्ते पर दबंगों का कब्जा, दस साल से ग्रामीण नहीं कर पा रहे खेती – Bhind News

शासकीय आम रास्ते पर दबंगों का कब्जा, दस साल से ग्रामीण नहीं कर पा रहे खेती – Bhind News



.

मेहगांव क्षेत्र के ग्राम गाता के ग्रामीण इन दिनों गंभीर समस्या से जूझ रहे हैं। गांव के शासकीय आम रास्ते पर दो दबंग परिवारों के द्वारा कब्जा कर लिया गया है, जिसके कारण ग्रामीण अपने खेतों तक नहीं पहुंच पा रहे हैं। खास बात तो यह है कि इस मामले को लेकर ग्रामीण कई बार कलेक्टर, एसडीएम और तहसीलदार तक शिकायत भी कर चुके हैं। मगर अधिकारियों की तरफ से आम शासकीय रास्ते से अतिक्रमण हटाने के लिए अब-तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। जिसके चलते ग्रामीण आक्रोशित हैं।

गौरतलब है कि गाता गांव के पास से निकली बेसली नदी के दूसरी तरफ ग्रामीणों के खेत हैं। खेतों तक पहुंचने के लिए दो रास्ते हैं। एक रास्ते पर कई नदी के पानी में डूब जाता है। जिसकी वजह से ग्रामीण खेतों तक पहुंचने के लिए उस रास्ते का कम ही उपयोग करते हैं। दूसरा रास्ता है, जो सीधा ग्रामीणों के खेतों तक जाता है। इस खेतों तक पहुंचने के लिए ग्रामीण कई वर्षों तक इसी मार्ग का उपयोग करते आ रहे थे। लेकिन पिछले 10 साल से स्थानीय दो दबंग परिवार के लोगों ने इस दूसरे आम शासकीय रास्ते पर अवैध कब्जा किए हुए हैं। उन्होंने उक्त मार्ग को जोतकर अपने खेतों में मिला लिया है और उस पर वे खेती करते आ रहे हैं।

कई बार कर चुके हैं शिकायत ग्रामीण रामजीलाल चौहान, कमलेश दीक्षित, हेवरन सिंह सहित अन्य ग्रामीण बताते हैं हमारे खेतों तक जो सीधा रास्ता जाता है। उस पर दबंगों का अतिक्रमण है। इस संबंध में हम लोग तत्कालीन कलेक्टर, एसडीएम मेहगांव, तहसीलदार मेहगांव से कई बार शिकायत कर चुके हैं। लेकिन अधिकारियों की तरफ से अतिक्रमण हटाने के लिए अब-तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। इधर ग्रामीण लक्ष्मण प्रसाद, अरविंद बघेल बताते हैं ग्रामीणों की शिकायत पर तहसीलदार राजकुमार नागौरिया ने 13 अगस्त 2025 को अतिक्रमणकारियों के खिलाफ अतिक्रमण हटाने के लिए नोटिस तो जारी कर दिए थे, मगर उसके द्वारा आम रास्ते से अवैध कब्जा हटाने के लिए जमीनी स्तर पर अब-कब कोई कार्रवाई नहीं की गई।

^शासकीय आम रास्ते पर अतिक्रमण है, यह मेरे संज्ञान में है। फिर में एक बार इस मामले को मैं दिखवाता हूं, साथ ही कार्रवाई के लिए जल्द संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए जाएंगे। नवनीत शर्मा, एसडीएम, मेहगांव

13 अधिकारी बदले, अतिक्रमण नहीं हटा गाता गांव के ग्रामीण बताते हैं कि हम लोग उक्त मामले को लेकर बीते 5-6 साल से प्रशासनिक अधिकारियों से शिकायत करते आ रहे हैं। इन पांच-छह साल में 3 कलेक्टर, 5 एसडीएम, 5 तहसीलदार बदल गए। इसके अलावा हम लोग नवकरणीय ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला,पूर्व राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया, बीजेपी जिलाध्यक्ष देवेंद्र सिंह नरवरिया को भी इस मामले से अवगत करा चुके हैं। उसके बाद भी हमारी समस्या का निराकरण अब-तक नहीं हुआ।



Source link