शिक्षकों की समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपेंगे – Morena News

शिक्षकों की समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपेंगे – Morena News


मध्य प्रदेश शिक्षक संघ की जिला स्तरीय बैठक रविवार शाम 6 बजे डाइट परिसर स्थित मंदिर में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष पवन सिंह परिहार ने की।

.

बैठक में जिलेभर के सैकड़ों शिक्षक उपस्थित रहे। बैठक में शिक्षकों की लम्बे समय से लंबित समस्याओं पर चर्चा की गई। जिला अध्यक्ष पवन परिहार ने कहा कि शिक्षकों की अनेक समस्याएं जैसे समय पर वेतन भुगतान, स्थानांतरण, पदोन्नति और अन्य प्रशासनिक मुद्दे कई महीनों से लंबित हैं, जिनका समाधान अब तक नहीं हुआ है। इन समस्याओं के निराकरण के लिए संघ द्वारा आगामी मंगलवार को दोपहर 4:30 बजे कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा जाएगा। बैठक में प्रमुख रूप से प्रांतीय बजट प्रकोष्ठ प्रभारी अमृतसर सिंह राठौड़, प्रांतीय उपाध्यक्ष रामवरन सिंह सिकरवार, जिला सचिव रामावतार सिंह सिकरवार, संभागीय सचिव राघवेंद्र सिंह धाकरे मौजूद रहे।



Source link