Last Updated:
भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज 2-0 से जीतकर नया कीर्तिमान बनाया, लेकिन ICC नियमों के कारण वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में तीसरे स्थान पर है.
नई दिल्ली. भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज में 2-0 से जीत हासिल कर क्लीन स्वीप किया. दिल्ली टेस्ट को अपने नाम करने के साथ ही भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के मौजूदा चक्र में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाला देश बन गया. ऑस्ट्रेलिया से ज्यादा मुकाबला जीतने के बाद भी प्वाइंट्स टेबल में टीम इंडिया तीसरे नंबर पर है. आईसीसी के नियम की वजह से ऑस्ट्रेलिया पहले कम मैच जीतकर भी पहले स्थान पर है.
सबसे ज्यादा मैच जीतकर भी तीसरे नंबर पर भारत
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप टेबल पर नजर डालें तो भारत ने सबसे ज्यादा मैच जीते हैं. टीम इंडिया के खाते में 7 टेस्ट मैच खेलने के बाद 4 जीत दर्ज है जबकि ऑस्ट्रेलिया ने 3 मैच खेलकर 3 जीते हैं. श्रीलंका की टीम ने 2 मुकाबला खेला है जिसमें एक ही जीत हासिल की है. ऐसे में सवाल उठता है कि भारत के पास ज्यादा जीत होने के बाद भी वो अंक तालिका में श्रीलंका के नीचे क्यों है. इसका जवाब है आईसीसी का नियम.
क्या है आईसीसी की नियम
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप टेबल में कौन सी टीम किस नंबर पर रहेगी इसका फैसला आईसीसी के नियम के आधार पर होता है. जिस टीम के विनिंग पर्सेट प्वाइंट ज्यादा होते हैं वो ही ऊपर रहती है. विनिंग पर्सेट प्वाइंट का मतलब होता है खेले गए मैच में मिलने वाले अंकों का प्रतिशत. ऑस्ट्रेलिया का विनिंग पर्सेट प्वाइंट 100 का है जबकि श्रीलंका 66.67 के साथ दूसरे नंबर पर है. भारत का विनिंग पर्सेट प्वाइंट 61.90 का है.
15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब…और पढ़ें
15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब… और पढ़ें