सिवनी जिले में 3 करोड़ रुपए के हवाला लूट मामले में पुलिस विभाग में हड़कंप मचा है। इस सनसनीखेज मामले में अब पुलिसकर्मी ही अपराधी बन गए हैं। राज्य के डीजीपी कैलाश मकवाना के निर्देश के बाद एसडीओपी (CSP) पूजा पांडे, थाना प्रभारी सहित 11 पुलिस कर्मियों के
.
यह मामला लखनवाड़ा थाने में अपराध क्रमांक 473/2025 के तहत दर्ज किया गया है। आरोपी पुलिसकर्मियों पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 310 (2) (डकैती), 126 (2) (गलत तरीके से रोकना), 140 (3) (अपहरण) और 61(2) (आपराधिक षडयंत्र) के अंतर्गत आरोप लगाए गए हैं। घटना के तुरंत बाद ही सभी 11 पुलिसकर्मी निलंबित हो चुके थे।
अब तक का घटनाक्रम
- यह मामला 8 अक्टूबर की रात का है, जब फरियादी ने अपनी कार में 2 करोड़ 96 लाख 50 हजार रुपए की हवाला राशि होने की बात कही थी।
- 11 अक्टूबर की देर रात लखनवाड़ा पुलिस ने हवाला कारोबार से जुड़े तीन लोगों पर संगठित अपराध की धाराओं में केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया और 1.45 करोड़ रुपए की बरामदगी दिखाई।
- जबलपुर आईजी प्रमोद वर्मा और छिंदवाड़ा डीआईजी राकेश कुमार सिंह ने 13 अक्टूबर को सिवनी पुलिस कंट्रोल रूम में एसपी और एएसपी सहित अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में केस की जांच की।
- जबलपुर एएसपी आयुष गुप्ता 10 अक्टूबर से ही आईजी के निर्देशन में केस की जांच कर रिपोर्ट तैयार करने में लगे हैं।
- इस हाई-प्रोफाइल मामले में आज (14 अक्टूबर) भी जबलपुर से जांच अधिकारी सिवनी आ रहे हैं।
