हिमवीर पाइप बैंड की प्रस्तुति आज, प्रवेश नि:शुल्क: भोपाल में ट्रैफिक और पार्किंग व्यवस्था बदली; जानिए शहर में आज कहां-क्या खास – Bhopal News

हिमवीर पाइप बैंड की प्रस्तुति आज, प्रवेश नि:शुल्क:  भोपाल में ट्रैफिक और पार्किंग व्यवस्था बदली; जानिए शहर में आज कहां-क्या खास – Bhopal News


हम आपको बता रहे हैं, भोपाल शहर में आज कहां-क्या हो रहा है। यहां हर वो जानकारी होगी, जो आपके काम आएगी। संगीत-संस्कृति, आर्ट, ड्रामा के इवेंट से लेकर मौसम, सिटी ट्रैफिक, बिजली-पानी की सप्लाई से जुड़ा हर अपडेट मिलेगा।

.

सुविधाएं जो, आपसे जुड़ी हैं…

पुराने भोपाल में चार पहिया और लोडिंग वाहन प्रतिबंधित

  • दीपावली पर्व के चलते भोपाल में अगले 8 दिनों तक यातायात पुलिस ने विशेष व्यवस्था लागू की है। पुराने शहर से लेकर न्यू मार्केट, 10 नंबर मार्केट, एमपी नगर और बैरागढ़ तक उन इलाकों में ट्रैफिक डायवर्जन और अस्थायी पार्किंग की व्यवस्था की गई है। यहां दीपावली की खरीदारी के दौरान सबसे ज्यादा भीड़ रहने की संभावना है। नगरीय यातायात पुलिस भोपाल के अनुसार 13 से 21 अक्टूबर तक भीड़भाड़ की स्थिति को देखते हुए कई बाजारों में चार पहिया और तीन पहिया वाहनों का प्रवेश सीमित रहेगा। पढ़ें पूरी खबरें…

1 अक्टूबर से वन विहार ‘नो-व्हीकल’ जोन

  • भोपाल के वन विहार नेशनल पार्क में 1 अक्टूबर से कार या मोटरसाइकिल से नहीं ले जा सकते हैं। वन विहार ‘नो-व्हीकल’ जोन हो गया है। अंदर घूमने के लिए 40 गोल्फ कार्ट की व्यवस्था की गई है। वन विहार में घूमने आने वाले टूरिस्ट कई बार अपनी गाड़ियों के हॉर्न तेज आवाज में बजाते हैं। इससे अन्य पर्यटकों के साथ जानवर भी परेशान होते हैं। इसलिए वन विहार प्रबंधन यह कदम उठाया है। पढ़ें पूरी खबरें…

भोपाल से गुजरेगी दिवाली-छठ पूजा स्पेशल ट्रेनें

  • त्योहारों में यात्रियों की भीड़ और लंबी वेटिंग लिस्ट को देखते हुए दीपावली और छठ पर्व के दौरान रेलवे तीन जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलाएगा।
  • इनमें मुंबई-गोरखपुर, पुणे-गोरखपुर और नागपुर-समस्तीपुर के बीच विशेष ट्रेनें शामिल हैं। पढ़ें पूरी खबर

आर्ट/कल्चर/एग्जीबिशन/ सभा

ओजस्विनी महोत्सव

  • नाबार्ड भोपाल द्वारा ओजस्विनी महोत्सव 2025 के तहत 16 अक्टूबर तक राष्ट्र स्तरीय प्रदर्शनी सह बिक्री मेले में देशभर से आए स्वयं सहायता समूहों, एफपीओ व कारीगरों के हस्तशिल्प, हैंडलूम, गोंड पेंटिंग, संगमरमर उत्पाद व दिवाली के लिए स्वदेशी सामान बिक्री के लिए उपलब्ध हैं।

हिमवीर पाइप बैंड की प्रस्तुति

  • देश के शूरवीरों और शहीद सैनिकों की स्मृति में बने शौर्य स्मारक की नौवीं वर्षगांठ पर इस बार देशभक्ति सुरों की गूंज सुनाई देगी। शनिवार 14 अक्टूबर की शाम 5 बजे शौर्य स्मारक के मुक्ताकाश मंच पर भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के हिमवीर पाइप बैंड द्वारा संगीतमयी प्रस्तुति दी जाएगी। इसमें हिमवीर पाइप बैंड के 20 से अधिक कलाकार देशभक्ति और लोकप्रिय फिल्मी गीतों की प्रस्तुति देंगे। यह कार्यक्रम आमजन के लिए निःशुल्क और खुला रहेगा।
कैंपस
  • पीएचडी नामांकन भोपाल बरकत उल्ला विश्वविद्यालय (बीयू) ने पीएचडी प्रवेश सत्र 2024-25 के नामांकन की अंतिम तारीख बढ़ा दी है। पहले यह 10 अक्टूबर थी, जिसे अब बढ़ाकर 27 अक्टूबर 2025 कर दिया है। संशोधित अधिसूचना के अनुसार, अभ्यर्थियों को नामांकन फार्म ऑनलाइन भरने के दो दिन के भीतर सभी आवश्यक दस्तावेजों की स्व-प्रमाणित हार्ड कॉपी विश्वविद्यालय की नामांकन शाखा में जमा करनी होगी।

काम की जरूरी लिंक्स



Source link