Balaghat: पुलिस थाने के मालखाने से 55 लाख कैश और 10 लाख के गहने गायब, आरोपी हेड कांस्टेबल जुए में हारा!

Balaghat: पुलिस थाने के मालखाने से 55 लाख कैश और 10 लाख के गहने गायब, आरोपी हेड कांस्टेबल जुए में हारा!


Last Updated:

Balaghat Police Scam: बालाघाट कोतवाली में पदस्थ हेड कांस्टेबल पर मालखाने से नकदी और जेवरात गायब करने का आरोप है. मामला खुलने के बाद पूरे शहर में हड़कंप मचा हुआ है. सांसद ने प्रेस कांफ्रेंस तक की…

Balaghat News: सिवनी में पुलिस की 3 करोड़ रुपए के बंदरबाट का मामला थमा भी नहीं था कि बालाघाट पुलिस से जुड़ा एक मामला सामने आया है, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया है. दरअसल, बालाघाट कोतवाली में पदस्थ हेड कांस्टेबल पर मालखाने से नकदी और जेवरात गायब करने का आरोप है. हेड कांस्टेबल पर ही मालखाने की सुरक्षा की जिम्मेदारी थी. आईजी संजय सिंह ने घटना की पुष्टि की और जानकारी दी की कि हेड कांस्टेबल पर 55 लाख कैश और 10 लाख के गहने गायब करने आरोप है. मामले में पूर्व सांसद कंकर मुंजारे ने प्रेस कांफ्रेस कर 84 लाख के गबन का आरोप लगाया.

ऐसे खुला मामला
मालखाने में वह पैसा रखा था, जो पीड़ितों का था. ऐसे में खुलासा तब हुआ, जब एक फरियादी महिला थाने में अपने पैसे लेने के लिए पहुंची थी. वह कोर्ट से जुड़ी प्रक्रिया पूरी करने के बाद अपने पैसे लेने के लिए हेड कांस्टेबल के पास गई. लेकिन, वह बार-बार टालमटोल करता रहा. इसके बाद परेशान महिला टीआई के पास पहुंची, जिसके बाद मामले का खुलासा हुआ.

पैसे मांगे तो आत्महत्या की कोशिश की
लोकल 18 को मिली जानकारी के मुताबिक, बालाघाट कोतवाली में 55 लाख रुपए और कुछ सोने-चांदी के जेवरात रखे हुए थे. महिला ने जब पैसे नहीं मिले तो टीआई संपर्क किया. इसके बाद टीआई ने हेड कांस्टेबल को मशरूका लाने के लिए कहा. इतने में आरोपी ने खुद को मालखाने में बंद कर दिया और आत्महत्या की कोशिश की. हालांकि, मौजूद स्टाफ ने आरोपी को बचा लिया.

जुआ खेलने का शौकीन हेड कांस्टेबल
कथित तौर पर खुलासा हुआ कि हेड कांस्टेबल जुआ खेलने का शौकीन था. अब तक हुई कार्रवाई के बाद आरोपी से 40 लाख रुपए वसूल कर लिए गए हैं. इससे पहले भी आरोपी इस तरह के कृत्य को अंजाम दे चुका है.

पुलिस बयान देने से बच रही
मामले में लोकल 18 ने आईजी संजय सिंह से मुलाकात की, लेकिन उन्होंने कैमरे पर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया. टीआई ने भी मामले में कुछ कहने से ही इनकार कर दिया. बालाघाट सीएसपी से इस मामले में संपर्क करने की कोशिश की तो उन्होंने फोन नहीं उठाया. हालांकि, मीडिया में बात आने के बाद पुलिस ने एक प्रेस नोट जारी किया है, जिसमें हेड कांस्टेबल पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला पंजीबद्ध हुआ है.

Rishi mishra

एक दशक से अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय. प्रिंट मीडिया से शुरुआत. साल 2023 से न्यूज 18 हिंदी के साथ डिजिटल सफर की शुरुआत. न्यूज 18 के पहले दैनिक जागरण, अमर उजाला में रिपोर्टिंग और डेस्क पर कार्य का अनुभव. म…और पढ़ें

एक दशक से अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय. प्रिंट मीडिया से शुरुआत. साल 2023 से न्यूज 18 हिंदी के साथ डिजिटल सफर की शुरुआत. न्यूज 18 के पहले दैनिक जागरण, अमर उजाला में रिपोर्टिंग और डेस्क पर कार्य का अनुभव. म… और पढ़ें

न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homemadhya-pradesh

Balaghat: पुलिस थाने के मालखाने से 55 लाख कैश और 10 लाख के गहने गायब



Source link