Last Updated:
क्या आप भी चाय के पहले पानी पीते हैं? कई लोगों का मानना है कि ऐसा करने से कई तरह की समस्या हो सकती है. कई इस बात को लेकर कंफ्यूज भी रहते हैं कि चाय से पहले पानी पिएं या फिर बाद में. ऐसे में आज इसका सही जवाब मिलने वाला है.
Rewa News : आज भी चाय को लेकर कई तरह के कंफ्यूजन लोगों में मौजूद है. पहले या बाद में पानी पीना एक आम समस्या मानी जाती है. रीवा आयुर्वेद हॉस्पिटल के डीन डाॅक्टर दीपक कुलश्रेष्ठ कहते हैं कि चाय एक ऐसी चीज है, जिसके बिना आजकल किसी का काम नहीं चलता है. सुबह नींद आ रही है तो चाय, शाम को सुस्ती महसूस हो रही तो चाय, किसी से बात करने जाना है तो चाय. इसके लिए तमाम तरह के बहाने लोग रोजाना बनाते हैं. हालांकि ज्यादा चाय पीना भी सेहत के लिए नुकसानदायक हो सकता है. इसके अलावा आपने कई बार सुना होगा कि चाय पीने के बाद या इससे पहले पानी नहीं पीना चाहिए. इसीलिए कुछ चाय के दीवाने इसे लेकर काफी कंफ्यूज रहते हैं. दरअसल इसके असली सच जनना जरुरी होता है.
सबसे पहले ये जान लेते हैं कि चाय पीने से पहले अगर आप पानी पीते हैं तो इससे क्या होता है. अगर आप सुबह उठकर सीधे चाय पीते हैं तो इससे आपको नुकसान हो सकता है, इससे गैस और एसिडिटी जैसी समस्या हो सकती है. ऐसे में आप चाय पीने से पहले पानी पी सकते हैं. इसके लिए गुनगुना पानी काफी अच्छा होता है. ऐसा करने से आपके शरीर का पीएच बैलेंस्ड रहता है. यानी चाय से पहले पानी पीना फायदेमंद होता है.
चाय के तुरंत बाद पानी पीने से क्या होगा
अब उस सवाल पर आते हैं, जिसे लेकर लोग आपको कई बार टोकते होंगे. चाय के तुरंत बाद पानी पीना चाहिए या फिर नहीं? ऐसा करना काफी गलत माना जाता है. इससे सर्दी-जुकाम, नकसीर और दांतों में सड़न जैसी समस्या हो सकती है. जो लोग गर्म चाय पीने के बाद ठंडा पानी पीते हैं, उन्हें ऐसी समस्या सबसे ज्यादा होती है. अक्सर जो लोग ऐसा करते हैं, उनके दांतों में सेंसिटिविटी भी बढ़ जाती है और ठंडा-गर्म खाने पर तेज झनझनाहट होती है.
कितनी देर तक नहीं पीना चाहिए पानी
चाय पीने के बाद कोशिश करें कि कम से कम आधे घंटे तक पानी न पिएं, अगर बहुत जरूरी है तो आप एक घूंट हल्का गुनगुना या फिर नॉर्मल पानी पी सकते हैं. ज्यादा चाय पीने से भी आपको दिक्कत हो सकती है, इसीलिए कोशिश करें कि दिन में दो बार से ज्यादा चाय न पिएं. चाय के साथ हमेशा कुछ न कुछ खा लें, खाली पेट चाय नुकसान कर सकती है.
7 वर्षों से पत्रकारिता में अग्रसर. इलाहबाद विश्वविद्यालय से मास्टर्स इन जर्नालिस्म की पढ़ाई. अमर उजाला, दैनिक जागरण और सहारा समय संस्थान में बतौर रिपोर्टर, उपसंपादक औऱ ब्यूरो चीफ दायित्व का अनुभव. खेल, कला-साह…और पढ़ें
7 वर्षों से पत्रकारिता में अग्रसर. इलाहबाद विश्वविद्यालय से मास्टर्स इन जर्नालिस्म की पढ़ाई. अमर उजाला, दैनिक जागरण और सहारा समय संस्थान में बतौर रिपोर्टर, उपसंपादक औऱ ब्यूरो चीफ दायित्व का अनुभव. खेल, कला-साह… और पढ़ें