IAS Story: आईएएस सृष्टि देशमुख की मार्कशीट देखी क्या? यूपीएससी परीक्षा में इस वर्ग में किया था टॉप

IAS Story: आईएएस सृष्टि देशमुख की मार्कशीट देखी क्या? यूपीएससी परीक्षा में इस वर्ग में किया था टॉप


Last Updated:

Srushti Deshmukh IAS Story: आईएएस सृष्टि देशमुख और उनके पति डॉ. नागार्जुन बी गौड़ा चर्चा में हैं. आईएएस नागार्जुन गौड़ा पर 10 करोड़ की रिश्वत का आरोप लगा है. इसी बीच उनकी पत्नी आईएएस सृष्टि देशमुख की यूपीएससी मार्कशीट एक बार फिर वायरल होने लगी है.

Srushti Deshmukh IAS: आईएएस सृष्टि देशमुख और उनके पति नागार्जुन गौड़ा चर्चा में हैं

नई दिल्ली (Srushti Deshmukh IAS Story). मध्य प्रदेश की आईएएस जोड़ी चर्चा में है. आईएएस सृष्टि देशमुख के पति आईएएस डॉ. नागार्जुन बी. गौड़ा पर अवैध खनन से जुड़े एक मामले में भारी जुर्माना राशि को कम करने और इस संबंध में भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगे हैं. डॉ. गौड़ा से जुड़े इस विवाद ने उनकी पत्नी सृष्टि देशमुख को भी खबरों के केंद्र में ला दिया है. इसके साथ ही आईएएस सृष्टि देशमुख की यूपीएससी मार्कशीट भी एक बार फिर से वायरल होने लगी है.

आईएएस सृष्टि देशमुख भारत की सबसे चर्चित सिविल सेवा अधिकारियों में से एक हैं. वह मध्य प्रदेश कैडर की 2019 बैच की आईएएस अफसर हैं. उन्होंने अपने पहले ही अटेंप्ट में यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2018 में ऑल इंडिया रैंक 5 हासिल की थी. आईएएस सृष्टि देशमुख ने महिला उम्मीदवारों में टॉप किया था. इस उपलब्धि ने उन्हें लाखों यूपीएससी उम्मीदवारों के लिए रोल मॉडल बना दिया. अपने शानदार एकेडमिक बैकग्राउंड, तैयारी की स्ट्रैटेजी और कम उम्र में मिली सफलता के चलते उनकी कहानी अक्सर सुर्खियों में रहती है.

आईएएस सृष्टि देशमुख कितनी पढ़ी-लिखी हैं?

आईएएस सृष्टि देशमुख बचपन से ही होनहार छात्रा रही हैं. उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा भोपाल के कार्मेल कॉन्वेंट स्कूल से पूरी की थी. सीबीएसई 10वीं की परीक्षा में 10 सीजीपीए और 12वीं की परीक्षा में 93.2% अंक हासिल कर वह बोर्ड टॉपर लिस्ट में शामिल हुई थीं. स्कूल की पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने भोपाल के लक्ष्मी नारायण कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी से केमिकल इंजीनियरिंग में बीटेक किया था. इंजीनियरिंग की पढ़ाई के दौरान ही उन्होंने यूपीएससी परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी थी.

आईएएस सृष्टि देशमुख यूपीएससी मार्कशीट

आईएएस सृष्टि देशमुख की यूपीएससी मार्कशीट अक्सर वायरल होती रहती है. उन्होंने सिविल सेवा परीक्षा के सभी चरणों में शानदार परफॉर्मेंस के साथ 5वीं रैंक हासिल की थी.

IAS Srushti Deshmukh Marksheet: सृष्टि देशमुख ने यूपीएससी परीक्षा में 1000 से ज्यादा मार्क्स हासिल किए थे

पहले अटेंप्ट में हुईं सफल

सृष्टि देशमुख ने यूपीएससी परीक्षा के ऑप्शनल विषय के लिए समाजशास्त्र (Sociology) चुना था. यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी के लिए कोचिंग पर निर्भर रहने के बजाय उन्होंने सेल्फ-स्टडी पर ज्यादा जोर दिया था. उन्होंने ठान लिया था कि अगर पहले प्रयास में फेल हो गईं तो दोबारा यूपीएससी परीक्षा नहीं देंगी. आईएएस सृष्टि देशमुख यूपीएससी परीक्षा की तैयारी के लिए रोजाना लगभग 6 से 7 घंटे पढ़ाई करती थीं. करंट अफेयर्स के लिए वह ‘द हिंदू’ अखबार पढ़ने और राज्यसभा टीवी के प्रोग्राम देखती थीं.

पति ने एमबीबीएस करके दी यूपीएससी परीक्षा

आईएएस सृष्टि देशमुख ने अपने ही बैच के आईएएस अधिकारी डॉ. नागार्जुन बी गौड़ा से शादी की है. आईएएस बनने से पहले डॉ. नागार्जुन गौड़ा ने एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी की थी. जहां सृष्टि देशमुख आईएएस बनने से पहले इंजीनियर थीं, वहीं नागार्जुन गौड़ा डॉक्टर थे. आईएएस नागार्जुन गौड़ा ने यूपीएससी 2018 की परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक 418 हासिल की थी. दोनों की मुलाकात मसूरी स्थित LBSNAA में ट्रेनिंग के दौरान हुई थी. उन्होंने अप्रैल 2022 में शादी की थी. फिर आईएएस नागार्जुन कैडर बदलवाकर एमपी आ गए थे.

About the Author

Deepali Porwal

With over more than 10 years of experience in journalism, I currently specialize in covering education and civil services. From interviewing IAS, IPS, IRS officers to exploring the evolving landscape of academi…और पढ़ें

With over more than 10 years of experience in journalism, I currently specialize in covering education and civil services. From interviewing IAS, IPS, IRS officers to exploring the evolving landscape of academi… और पढ़ें

homecareer

IAS सृष्टि देशमुख की मार्कशीट देखी क्या? UPSC परीक्षा में इस वर्ग में किया टॉप



Source link