Live now
Last Updated:
MP News Live: मध्यप्रदेश के हर कोने से ताजा खबरों के लिए News18 से जुड़े रहें. यहां आपको राजनीतिक हलचल, क्राइम, प्राकृतिक आपदाएं, स्थानीय विकास तक हर क्षेत्र की बड़ी से बड़ी और छोटी से छोटी खबरें मिलेंगी.
MP LIVE
MP LIVE: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का आज का दिन बेहद व्यस्त रहने वाला है. सुबह से लेकर देर रात तक सीएम कई अहम बैठकों, कार्यक्रमों और लोकार्पण समारोहों में शामिल होंगे. दिन की शुरुआत कैबिनेट बैठक से होगी, जहां कई बड़े प्रस्तावों पर मुहर लगने की संभावना है.
सुबह 11 बजे मंत्रालय में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में राज्य मंत्रि परिषद (कैबिनेट) की बैठक होगी. सूत्रों के मुताबिक, बैठक में प्रदेश से जुड़ी कई महत्वपूर्ण योजनाओं और नीतिगत फैसलों पर चर्चा होगी. कुछ प्रमुख विभागों के प्रस्तावों को हरी झंडी मिलने की संभावना है.
बैठक खत्म होने के बाद दोपहर 1 बजे मुख्यमंत्री भाजपा कार्यालय पहुंचेंगे, जहाँ वे कार्यशाला कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके बाद दोपहर 2 बजे सीएम रवींद्र भवन में आयोजित राज्य स्तरीय स्वच्छता सम्मान समारोह में शामिल होंगे. 3 बजे मुख्यमंत्री समन्वय भवन पहुंचेंगे, जहाँ आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान कार्यक्रम आयोजित है. यह कार्यक्रम राज्य में उद्यमिता, नवाचार और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित किया गया है.
October 14, 2025 07:35 IST
आत्मनिर्भर भारत और स्वदेशी अभियान को लेकर बीजेपी की अहम बैठक आज
आज आत्मनिर्भर भारत और स्वदेशी अभियान के संबंध में बीजेपी की महत्वपूर्ण बैठक होगी. सुबह 11 बजे राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह बीजेपी मुख्यालय में बैठक का संचालन करेंगे. इस बैठक में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, बीजेपी अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल, और प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा भी उपस्थित रहेंगे। बैठक में दोनों अभियानों के बारे में विस्तृत चर्चा होगी.
October 14, 2025 07:32 IST
तेंदुए ने ग्रामीण पर किया हमला, अस्पताल में चल रहा इलाज
मोहना थाना क्षेत्र के सिकरावली गांव में एक तेंदुए ने 45 वर्षीय ग्रामीण बृजमोहन पर हमला कर दिया, जिससे बृजमोहन घायल हो गए. ग्रामीणों ने तत्काल बृजमोहन को तेंदुए से बचाया और उसे वन विभाग की टीम के पास पहुंचाया. टीम ने बृजमोहन को जयरोग्य अस्पताल में भर्ती कराया.