मंत्री प्रहलाद पटेल ने पीएम मोदी को 108 जल कलश भेंट किए हैं।
एमपी के पंचायत मंत्री प्रहलाद पटेल ने सोमवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। मंत्री पटेल ने पीएम को दो सालों में 108 नदियों के उद्गम की यात्रा के दौरान मध्य प्रदेश भर से संकलित किए गए 108 जल कलश भेंट किए।
.
मंत्री पटेल ने अपनी नर्मदा परिक्रमाओं पर लिखी गई किताब ‘परिक्रमा-कृपा सार’ भी प्रधानमंत्री मोदी को भेंट की। प्रहलाद पटेल ने बताया कि नर्मदा परिक्रमा से जुड़े अन्य प्रसंगों पर आधारित एक दूसरी किताब भी जल्दी प्रकाशित होगी।
मंत्री प्रहलाद पटेल की बेटी फलित सिंह पटेल ने नदियों का जल रखने के लिए खुद एक बॉक्स तैयार कराया। इसमें एमपी की 108 नदियों के उद्गम स्थलों के नाम और मैप पीतल से बनाया गया।
मंत्री की बेटी ने बनाया अखरोट की लड़की का बॉक्स मंत्री प्रहलाद पटेल ने 2024 और 2025 में एमपी से निकलने वाली 108 नदियों के उद्गम स्थलों की यात्रा की। इस दौरान नदियों के उद्गम स्थलों से भरे गए जल कलशों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेंट करने के लिए मंत्री पटेल की आर्किटेक्ट बेटी फलित सिंह पटेल ने खुद एक बॉक्स तैयार कराया।
इस बॉक्स में कांच की शीशियों में 108 नदियों के उद्गमों का जल भरा गया। इस बॉक्स के कवर पर नदियों के उद्गम स्थलों का मैप और अंदर नदियों के उद्गमों के नाम लिखे गए हैं।

मंत्री प्रहलाद पटेल ने दिल्ली में रक्षा मंत्री राजनाथ को नर्मदा परिक्रमा पर लिखी गई किताब परिक्रमा-कृपा सार भेंट की।
मंत्री बोले- दो साल में 108 नदियों के उद्गम की यात्रा की मंत्री प्रहलाद पटेल ने बताया कि यह पुस्तक उनके दो सालों की मेहनत और साधना का परिणाम है। उन्होंने दो बार नर्मदा परिक्रमा की है। उसी अनुभव, आस्था व तपस्या को इस पुस्तक में समर्पित भाव से संजोया है।
यह पुस्तक न केवल धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है, बल्कि भारतीय संस्कृति में नदियों और परिक्रमा की परंपरा का भी जीवंत दस्तावेज है।
पीएम ने पटेल के आध्यात्मिक प्रयास की तारीफ की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंत्री प्रहलाद पटेल के इस आध्यात्मिक प्रयास की तारीफ की और उनके समर्पण को प्रेरणादायक बताया। उन्होंने कहा कि ‘परिक्रमा कृपा सार’ केवल एक पुस्तक नहीं, बल्कि मातृ नर्मदा और भारत की जल संस्कृति के प्रति श्रद्धा का साकार रूप है।
मोहन भागवत ने किया था किताब का विमोचन प्रहलाद पटेल की पुस्तक का विमोचन पिछले महीने 14 सितंबर को ‘हिंदी दिवस’ पर इंदौर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत ने किया था।
पीएम से मुलाकात के बाद मंत्री पटेल ने X पर लिखा…..

प्रधानमंत्री से भेंट कर ‘परिक्रमा-कृपासार’ और 108 नदियों के जल का संग्रह भेंट किया। यह मेरे दो वर्षों की तपस्या है। प्रधानमंत्री के स्नेह और समय के लिए आभार। यह मुलाकात सिर्फ एक औपचारिकता नहीं, बल्कि श्रद्धा, संस्कृति और समर्पण की भावनाओं से ओतप्रोत एक आध्यात्मिक संगम बन गई।