इस बार खूब हुई है बारिश… गेहूं, सरसों, चना, मटर बोने से पहले करा लें ये काम, नहीं तो चौपट हो जाएगी फसल

इस बार खूब हुई है बारिश… गेहूं, सरसों, चना, मटर बोने से पहले करा लें ये काम, नहीं तो चौपट हो जाएगी फसल


Last Updated:

Agriculture Tips: इस बार मध्य प्रदेश समेत कई प्रदेशों में खूब बारिश हुई है. ऐसे में किसान रबि सीजन की फसल बोने से पहले कुछ बातों का ध्यान जरूर दें. नहीं तो फसल खराब होगी. जानें सब

Agriculture Tips: किसान भाई रबी सीजन की बुवाई करना चाहते हैं तो एक्सपर्ट की कुछ टिप्स जरूर जान लें. इनको अपनाकर किसान अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. इस बार बारिश अच्छी हुई है, ऐसे में यह दौर खेतों के लिए फायदेमंद है. छतरपुर के कृषि विज्ञान केंद्र नौगांव में पदस्थ वैज्ञानिक डॉ. कमलेश अहिरवार ने लोकल 18 को बताया, इस बार जिले में अच्छी बारिश हुई है. जिन खेतों में निकास की व्यवस्था नहीं है, ऐसे खेतों में पानी भरा है. मिट्टी में नमी बहुत ज्यादा है. ऐसे में बुवाई करने से बीज सड़ सकते हैं. अंकुरण कमजोर हो सकता है. किसान सरसों, चना, मसूर, मटर, गेहूं की बुवाई तभी करें, जब मिट्टी में संतुलित नमी हो.

बोवनी से पहले नमी का पता करें 
डॉ. कमलेश बताते हैं कि जब मिट्टी हाथ में लेकर मुट्ठी बांधने पर हल्की चिपके लेकिन पानी न टपके, तब नमी बुवाई के लिए सही मानी जाती है. साथ ही खेत में चलने पर अगर पैर का निशान बन रहा है लेकिन मिट्टी जूते में न चिपके, तभी बुवाई करना फायदेमंद होता है.

मिट्टी परीक्षण जरूर कराएं 
कृषि वैज्ञानिक डॉ. कमलेश बताते हैं कि खेत में जुताई-बुवाई करने से पहले हमें मिट्टी का परीक्षण जरूर कर लेना चाहिए. क्योंकि मिट्टी परीक्षण से हमें पता चल जाता है कि हमारे खेत की मिट्टी में कितने पोषक तत्व हैं और कितने की जरूरत है, इसी हिसाब से हम खाद भी डालते हैं.

फसल चक्र अपनाएं 
एक्सपर्ट बताते हैं कि रवि सीजन की फसलों की बोवनी से पहले हमें फसल चक्र को जरूर अपनाना चाहिए. क्योंकि, फसल चक्र को अपनाने से खेत में फसल का उत्पादन कई गुना बढ़ जाता है. जैसे हमने खरीफ सीजन के दौरान जिस खेत में दलहन की फसल लगाई थी तो उसे अब रबी सीजन में दलहन की फसल नहीं लगाना है.

खेतों के लिए फायदेमंद 
कृषि विशेषज्ञों का मानना है कि किसान अगर इस समय सावधानी बरतें और खेत की स्थिति देखकर ही बुवाई करें, तो अच्छी फसल मिल सकती है. इस बार जिले में बारिश अच्छी हुई है इसलिए समझदारी और वैज्ञानिक सलाह के साथ खेती करना ही लाभदायक होगा.

Rishi mishra

एक दशक से अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय. प्रिंट मीडिया से शुरुआत. साल 2023 से न्यूज 18 हिंदी के साथ डिजिटल सफर की शुरुआत. न्यूज 18 के पहले दैनिक जागरण, अमर उजाला में रिपोर्टिंग और डेस्क पर कार्य का अनुभव. म…और पढ़ें

एक दशक से अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय. प्रिंट मीडिया से शुरुआत. साल 2023 से न्यूज 18 हिंदी के साथ डिजिटल सफर की शुरुआत. न्यूज 18 के पहले दैनिक जागरण, अमर उजाला में रिपोर्टिंग और डेस्क पर कार्य का अनुभव. म… और पढ़ें

homeagriculture

इस बार खूब हुई है बारिश… गेहूं, सरसों, चना, मटर बोने से पहले करा लें ये काम



Source link