Last Updated:
विराट कोहली, रोहित शर्मा सहित टीम इंडिया के कई खिलाड़ी 15 अक्टूबर की सुबई नई दिल्ली से ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हुए. विराट कोहली लंदन से जबकि रोहित शर्मा मुंबई से दिल्ली पहुंचे थे. रोहित ने विराट को देखते ही उन्हें प्रणाम किया जबकि वनडे के नए कप्तान शुभमन गिल ने हिटमैन को सरप्राइज कर दिया.
नई दिल्ली. रोहित शर्मा और विराट कोहली का ब्रोमांस किसी से छिपा नहीं है.दोनों खिलाड़ी टीम की जीत के लिए जी जान लड़ा देते हैं. दोनों लंबे समय से एक साथ खेल रहे हैं. उनके बीच अच्छी बॉन्डिंग है. ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए विराट कोहली लंदन से जबकि रोहित शर्मा मुंबई से दिल्ली पहुंचे थे.दोनों ने यहां टीम इंडिया को ज्वॉइन किया और एक साथ पर्थ के लिए बुधवार सुबह उड़ान भरी. भारतीय टीम के खिलाड़ी दो बैच में ऑस्ट्रेलिया जा रहे हैं. इस दौरान रोहित शर्मा का अलग अंदाज देखने को मिला. दोनों दिग्गज जब आईपीएल के बाद पहली बार मिले तब होटल के बाहर का नजारा देखने लायक था.