राजगढ़ जिले के खिलचीपुर में घटिया सीसी रोड निर्माण की शिकायतों के बाद अब जांच शुरू हो गई है। कलेक्टर के निर्देश पर मंगलवार को लोक निर्माण विभाग (PWD) की टीम ने खिलचीपुर पहुंचकर कोर कटिंग मशीन से सड़कों के सैंपल लिए। टीम ने वार्ड 5, 13 और 14 में बनी स
.
पार्षदों ने कलेक्टर से की थी भ्रष्टाचार की शिकायत बता दें कि कुछ महीने पहले नगर परिषद के पार्षदों ने राजगढ़ पहुंचकर कलेक्टर को खिलचीपुर में बनी सड़कों की घटिया गुणवत्ता और वित्तीय अनियमितताओं को लेकर शिकायत सौंपी थी। इस शिकायत के बाद एसडीएम खिलचीपुर और परियोजना अधिकारी की संयुक्त टीम ने नगर परिषद से करीब 22 निर्माण फाइलों को जब्त किया था। इसी के बाद कलेक्टर ने PWD को निर्माण कार्यों की तकनीकी जांच कर रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए थे।
PWD बोला- रिपोर्ट के आधार पर होगी कार्रवाई मौके पर मौजूद खिलचीपुर लोक निर्माण विभाग के उपयंत्री संतोष शुक्ला ने बताया, “राजगढ़ से आई टीम के साथ कलेक्टर सर के निर्देश पर जांच करने पहुंचे थे। नगर की पांच सड़कों की कोर कटिंग कर रोड की मोटाई और गुणवत्ता के सैंपल लिए गए हैं। रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।”
करोड़ों के काम की गुणवत्ता का होगा फैसला खिलचीपुर नगर में लंबे समय से सड़कों के घटिया निर्माण को लेकर लोगों में भारी नाराजगी है। अब इस जांच के बाद यह साफ हो सकेगा कि नगर परिषद द्वारा सड़कों पर खर्च की गई करोड़ों रुपए की लागत का काम मानकों के अनुसार हुआ है या नहीं।
