जिले के दो अलग अलग इलाकों में दो युवकों ने सुसाइड कर लिया। जामनेर इलाके में पारिवारिक विवाद में युवक ने जहर खा कर आत्महत्या कर ली। जमीन को लेकर उसका परिवार के ही कुछ लोगों से विवाद था। वहीं शहर में एक युवक ने जंगल में फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। दोनो
.
पारिवारिक विवाद के बाद खाया जहर पहला मामला जामनेर इलाके का है। जामनेर थाना अंतर्गत एक युवक ने जहर खाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। परिजन उसे निजी अस्पताल लेकर पहुंचे थे, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मामले में परिजनों ने खेत के रास्ते के विवाद में पारिवारिक झगड़े को को जहर खाने का कारण बताते हुए दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। आज सुबह जिला अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम किया गया है। वहीं पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
इलाज के दौरान मौत मिली जानकारी के अनुसार जामनेर थाना अंतर्गत ग्राम तेंदोनी निवासी मुकेश पुत्र विजय सिंह बंजारा की जहरीला पदार्थ खाने से मौत हो गई। उसके भाई ने बताया कि मुकेश ने विगत दिवस झगड़े में उसके साथ हुई मारपीट के बाद जहर खा लिया था। परिजन उसे शहर के एक निजी अस्पताल में लेकर पहुंचे थे, जहां आज सुबह 6 बजे उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
मृतक मुकेश के भाई ने अपने परिवार के ही गुलाब सिंह, तोफान सिंह आदि पर आरोप लगाते हुए बताया कि कुछ दिन पहले खेत पर जाने के रास्ते को लेकर इन लोगों ने झगड़ा किया था और पत्थरों से ट्रैक्टर में तोड़फोड़ करते हुए मारपीट की थी।
अस्पताल में मौजूद मृतक के परिवार वाले।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने शिकायत पर पुलिस ने उनको पकड़ा भी था, लेकिन वह जमानत पर बाहर आने के बाद उन्होंने फिर घर पर आकर हमारे साथ मारपीट की। मुकेश के साथ भी मारपीट की गई थी। इसी से तंग आकर उसने जहर खा लिया था। परिजनों ने बताया कि खेत पर जाने का रास्ता आरोपितों के खेत से होकर जाता है।
वर्षों से निकलना हो रहा है। लेकिन अब उन्होंने रास्ता बंद कर दिया है। इसी बात को लेकर झगड़ा हुआ और मुकेश ने जहर खाकर जान दे दी। परिजनों ने मांग की है कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई कर उन्हें सजा दी जाए। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंपकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
जंगल में फंदे पर लटका मिला युवक
दूसरा मामला शहर के पास बिलोनिया जंगल की है। शहर में अपना निजी लोडिंग वाहन चलाने वाले एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बिलोनिया के जंगल में युवक का शव पेड़ से लटका मिला। दोस्तों द्वारा सूचना मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

अस्पताल में मौजूद मृतक के परिवार वाले।
मिली जानकारी के अनुसार अरविंद पाल शिवपुरी जिले के इंदार थाना अंतर्गत बिसोनिया का रहने वाला था। वह शहर के बूढ़े बालाजी क्षेत्र में रहकर खुद का निजी लोडिंग वाहन चलाता था। गत दिवस उसने ये कदम उठाया। उसके भाईयों ने बताया कि हमें दोस्तों द्वारा सूचना मिली थी।
बिलोनिया के जंगल में वह पैड़ पर लटका हुआ मिला। मंगलवार रात करीब साढ़े 8 बजे परिजन और पुलिस मौके पर पहुंचे और शव जिला अस्पताल लाया गया, जहां आज शव का पोस्टमार्टम किया गया। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।