नर्मदापुरम में एसएनजी ग्राउंड में दीपावली बाजार लगना शुरू: दीपक-मूर्ति, प्रसाद की दुकान लगाने वालों को नहीं देना होगा बैठकी शुल्क – narmadapuram (hoshangabad) News

नर्मदापुरम में एसएनजी ग्राउंड में दीपावली बाजार लगना शुरू:  दीपक-मूर्ति, प्रसाद की दुकान लगाने वालों को नहीं देना होगा बैठकी शुल्क – narmadapuram (hoshangabad) News


एसएनजी स्कूल ग्राउंड पर दीपावली बाजार लग रहा है।

नर्मदापुरम के एसएनजी स्टेडियम ग्राउंड पर दिवाली बाजार सजना शुरू हो गया है। इस साल भी नगरपालिका परिषद ने स्थानीय दुकानदारों को तोहफा देते हुए बाजार को पूरी तरह फ्री कर दिया है। नपा अध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव ने घोषणा की है कि ग्राउंड में लगने वाली 150

.

18 अक्टूबर को धनतेरस से होगी बाजार की शुरुआत नगरपालिका 18 अक्टूबर को धनतेरस के दिन पूजन के साथ दिवाली बाजार का शुभारंभ करेगी। एसएनजी ग्राउंड पर लगने वाले इस बाजार में पूजन सामग्री, मां लक्ष्मी की मूर्तियां, झाड़ू, चिरोंजी, लाई-पताशे, मिट्टी के दीपक और घर की सजावट का सामान बेचने वाली छोटी-बड़ी दुकानें एक ही जगह पर लगेंगी। इसका उद्देश्य शहर की सड़कों को अतिक्रमण से मुक्त रखना भी है।

रंगोलियों की दुकानें लगी है।

नपा अध्यक्ष बोलीं- स्थानीय कारीगरों को मिलेगा बढ़ावा नपा अध्यक्ष नीतू यादव ने बताया, “त्योहारी बाजार में स्थानीय लोगों द्वारा बनाई हुई वस्तुओं की बिक्री होती है। उनको बढ़ावा देने के लिए नगर पालिका परिषद ने लगातार तीसरे साल यह निर्णय लिया है कि दुकानदारों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।”

गरीब बच्चों के लिए लगेंगे ‘शुभ-लाभ काउंटर’ इस साल नगरपालिका एक नई पहल भी कर रही है। बाजार के दोनों एंट्री गेट पर ‘शुभ-लाभ काउंटर’ बनाए जाएंगे। यहां शहर के नागरिक और दुकानदार गरीब और जरूरतमंद बच्चों के लिए पूजन सामग्री या अन्य वस्तुएं दान कर सकेंगे। इस दान सामग्री से गरीब परिवारों के बच्चों की दिवाली को रोशन करने का प्रयास किया जाएगा।



Source link