नीमच नगर पालिका ने सरकारी बालक उच्चतर माध्यमिक स्कूल क्रमांक 2 परिसर में लगने वाले पटाखा बाजार के लिए 107 दुकानों का आवंटन लॉटरी के माध्यम से किया है। यह आवंटन बुधवार शाम को किया गया, जिसके बाद गुरुवार से यहां पटाखा बाजार सज जाएगा।
.
नगर पालिका के अधिकारियों और कर्मचारियों ने लॉटरी प्रक्रिया के तहत इन दुकानों का वितरण किया। अब लाइसेंसधारी पटाखा व्यापारी इस परिसर में पटाखों का विक्रय कर सकेंगे। यह बाजार प्रत्येक वर्ष इसी स्कूल परिसर में लगता है, जहां जिले भर से बड़ी संख्या में लोग पटाखे खरीदने पहुंचते हैं और करोड़ों रुपये का व्यापार होता है।
नगर पालिका के राजस्व अधिकारी टेकचंद बुनकर ने बताया कि सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बाजार स्थल पर फायर ब्रिगेड और पानी का टैंकर मौजूद रहेगा। इसके अतिरिक्त, दुकानदारों को अपनी दुकानों के बाहर पानी के ड्रम और रेत से भरी बाल्टियां रखना अनिवार्य होगा।
बुनकर ने दुकानदारों को सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के सख्त निर्देश दिए हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि कोई दुकानदार इन निर्देशों का पालन नहीं करता है, तो उसके लाइसेंस को रद्द करने की कार्रवाई की जाएगी।
