पुलिस ने देर रात पांच नशा करने वालों को पकड़ा: विदिशा में सिरिंज और नशीली दवाओं की शीशियां जब्त – Vidisha News

पुलिस ने देर रात पांच नशा करने वालों को पकड़ा:  विदिशा में सिरिंज और नशीली दवाओं की शीशियां जब्त – Vidisha News


विदिशा में नशे के बढ़ते अड्डों पर अंकुश लगाने के लिए सिविल लाइन थाना पुलिस ने मंगलवार रात कार्रवाई की। इस दौरान पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने मौके से सिरिंज और नशीली दवाओं की शीशियां भी जब्त की हैं।

.

थाना प्रभारी आर.के. मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस दल ने कई संदिग्ध स्थलों पर दबिश दी। पुलिस के अचानक पहुंचने पर नशे का सेवन कर रहे युवाओं में भगदड़ मच गई। कई आरोपी मौके से भागने में सफल रहे, जबकि पांच को पुलिस ने पकड़कर थाने पहुंचाया।

यह कार्रवाई पीतलमिल स्थित पुराने उद्योग विभाग की जर्जर बिल्डिंग, टीलाखेड़ी में पुराने नर्सिंग कॉलेज परिसर और पूरनपुरा कलारी के पीछे मैदान सहित अन्य स्थानों पर की गई। इन जगहों पर लंबे समय से नशा करने वालों की आवाजाही की शिकायतें मिल रही थीं।

पुलिस अब गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि नशे का सामान कहां से आता है और इसकी आपूर्ति कौन करता है। पुलिस ने आसपास के क्षेत्रों में निगरानी बढ़ाने की बात भी कही है।



Source link