उज्जैन| प्रशांति वाणिज्य महाविद्यालय में BBA एवं B.Com के विद्यार्थियों के लिए “Future of Jobs: Will AI Replace Managers?” विषय पर एक विशेष सत्र का आयोजन किया गया। इस सत्र को डॉ. इमाद अली, प्रोफेसर-ऑपरेशंस एवं सप्लाई चेन, GNIOT (GIMS), Ph.D. in Logis
.
संस्था के अध्यक्ष एलएल गुप्ता ने कहा कि ऐसे विशेषज्ञ सत्र विद्यार्थियों को भविष्य की चुनौतियों से निपटने के लिए तैयार करते हैं। उपाध्यक्ष अवनीश गुप्ता ने कहा तकनीकी प्रगति के इस युग में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को समझना हर विद्यार्थी के लिए आवश्यक है। प्राचार्य प्रो. वर्षा जोशी ने कहा ऐसे सत्र विद्यार्थियों को वास्तविक जीवन की परिस्थितियों के लिए तैयार करते हैं। प्रो. अली का स्वागत स्मृति चिन्ह भेंट कर किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रो. सिमरन महेश्वरी एवं प्रो. सौरभ जैन द्वारा किया गया तथा आभार प्रदर्शन प्रो. डॉ. गिरीश शाह ने व्यक्त किया।