मंडला में कुत्ते ने 12 से अधिक लोगों को काटा: जिला अस्पताल पहुंचे मरीज, 3 को जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया – Mandla News

मंडला में कुत्ते ने 12 से अधिक लोगों को काटा:  जिला अस्पताल पहुंचे मरीज, 3 को जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया – Mandla News


बच्चे की आंख के पास कुत्ते ने काटा है।

मंडला जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में बुधवार शाम एक कुत्ते ने आतंक मचा दिया। सुकतारा, कंहारी, खगुआ, सूरजपुरा और बरगवां सहित करीब 5-6 गांवों में कुत्ते ने 12 से अधिक लोगों को काट लिया।

.

सभी घायल इलाज के लिए मंडला जिला अस्पताल पहुंचे। मरीजों के पहुंचने का सिलसिला शाम से शुरू होकर देर रात तक जारी रहा।

जिला अस्पताल के आरएमओ डॉ. प्रवीण उइके के अनुसार, रात करीब 8:30 बजे तक कुत्ते के काटने से घायल 12 मरीज अस्पताल पहुंचे थे। उन्हें तुरंत प्राथमिक उपचार और इंजेक्शन लगाए गए।

तीन मरीजों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। रेफर किए गए गंभीर मरीजों में खगुआ गांव के सत्यम जंघेला (24), बरगवां गांव के नसीब जंघेला (22) और खगुआ गांव के राहुल जंघेला शामिल हैं।



Source link