मुरैना शहर के स्टेशन रोड थाना क्षेत्र में बुधवार दोपहर एक मावा व्यापारी के घर दिनदहाड़े पांच हथियारबंद बदमाशों ने डकैती की वारदात को अंजाम दिया। बदमाशों ने व्यापारी की पत्नी और बेटी को कट्टे की नोंक पर बंधक बनाकर घर से 10 लाख रुपए नकद और 12 तोला सोना
.
बेटी ने दरवाजा खोला तो धक्का देकर अंदर घुसे बदमाश मावा व्यापारी नवल किशोर गुप्ता की बेटी सिमरन ने बताया, “दोपहर करीब 1:15 बजे किसी ने दरवाजा खटखटाया। मुझे लगा कि दुकान से पापा के लिए कोई खाना लेने आया होगा। जैसे ही मैंने दरवाजा खोला, एक नहीं बल्कि पांच हथियारबंद बदमाश धक्का देकर सीधे अंदर घुस आए। उन्होंने मेरे मुंह में कट्टा अड़ाकर मुझे बंधक बना लिया।”
पुलिस डॉग स्क्वॉड को लेकर जांच करने पहुंची।
बाथरूम जा रही मां की कनपटी पर अड़ाया कट्टा व्यापारी की पत्नी सरोज गुप्ता ने बताया, “मैं बाथरूम में नहाने जा रही थी, तभी बदमाश अंदर घुस आए। उन्होंने मेरी बेटी के मुंह में और मेरी कनपटी पर कट्टा अड़ा दिया। हमें एक कमरे में बंद कर दिया और पूरे घर में तोड़फोड़ कर लूटपाट की। हम दोनों बहुत डर गए थे।”
45 मिनट तक की लूटपाट, बाहर से कुंडी लगाकर भागे पीड़ितों के अनुसार, बदमाश करीब 45 मिनट तक घर में लूटपाट करते रहे। इसके बाद वे बाहर से कुंडी लगाकर फरार हो गए। बाद में उन्होंने पड़ोसियों और दुकान पर मौजूद अपने पति को फोन किया, जिसके बाद उन्हें बाहर निकाला गया।

बदमाशों ने की घर में तोड़फोड़।
व्यापारी बोले- व्यापार का पैसा रखा था मावा व्यापारी नवल किशोर गुप्ता ने कहा, “मुझे कुछ नहीं पता, मेरे घर बदमाशों ने पत्नी और बेटी को बंधक बनाकर डकैती डाली है। घर में सोना और नकदी दोनों था। इस समय व्यापार का पैसा आ रहा है, जिसका हिसाब बच्चे रखते हैं। करीब 10 से 12 लाख रुपए कैश होगा।”

परिजनों से घटना की जानकारी लेती सीएसपी।
एसपी बोले- कुछ सुराग मिले हैं, जल्द गिरफ्तार होंगे आरोपी दिनदहाड़े हुई डकैती की वारदात के बाद एसपी समीर सौरभ पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट और स्निफर डॉग की मदद से जांच शुरू कर दी है। एसपी ने कहा, “कुछ सुराग लगे हैं, जल्द ही आरोपियों को लूटी गई रकम के साथ गिरफ्तार कर लिया जाएगा।”