कटनी जिले की बड़वारा पुलिस ने लग्जरी फोर्ड एंडेवर कार का उपयोग कर अवैध शराब की तस्करी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से करीब 95 हजार रुपए मूल्य की अवैध शराब और तस्करी में प्रयुक्त कार जब्त की है।
.
बड़वारा थाना प्रभारी के.के. पटेल ने बताया कि बुधवार को पुलिस दल इलाके में गश्त कर रहा था। इसी दौरान ग्राम पथवारी में रेलवे अंडर ब्रिज के पास मेन रोड पर एक काले रंग की फोर्ड एंडेवर कार (नंबर MP 21 CA 0021) को रोका गया।
कार में दो व्यक्ति सवार थे। पूछताछ करने पर चालक ने अपना नाम रवि सिंह (निवासी कटनी) बताया। बगल में बैठे व्यक्ति की पहचान आनंद राम उर्फ सोनी कुशवाहा (निवासी कटनी) के रूप में हुई।
वाहन की तलाशी लेने पर कार की पीछे की डिक्की में कार्टन भरे मिले। इनकी जांच करने पर उनमें अवैध शराब पाई गई। पुलिस ने कुल 19 पेटी शराब जब्त की, जिसमें 9 पेटी देशी प्लेन शराब और 10 कार्टन देशी लाल मसाला शराब शामिल थी।
जब्त शराब की कुल मात्रा 950 पाव (171 लीटर) है। तस्करी में उपयोग की जा रही फोर्ड एंडेवर कार (क्र. MP 21 CA 0021) को भी जब्त किया गया है। इसकी अनुमानित कीमत लगभग 10 लाख रुपए बताई गई है।
बड़वारा पुलिस ने दोनों आरोपियों रवि सिंह और आनंद राम उर्फ सोनी कुशवाहा के विरुद्ध आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के तहत मामला दर्ज किया है। दोनों आरोपियों को कटनी कोर्ट में पेश किया गया है।