नकली पिस्टल के साथ रील बनाकर लोगों को डराने और सोशल मीडिया पर दहशत फैलाने के आरोप में सतना की कोलगवां पुलिस ने मंगलवार को एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। आरोपी ने पुलिस टीम को भी नकली पिस्टल दिखाकर डराने का प्रयास किया था।
.
गिरफ्तार आरोपी की पहचान विशाल भारती (20) पिता शेषनाग भारती, निवासी महुआ बस्ती के रूप में हुई। टीआई सुदीप सोनी ने बताया कि विशाल पिछले कुछ समय से नकली पिस्टल लेकर दहशत फैला रहा था। वह सोशल मीडिया पर भी अपनी तस्वीरें डालकर कानून व्यवस्था को चुनौती दे रहा था।
शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू की। मंगलवार सुबह उसे महुआ बस्ती से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने उसके पास से लाइटर नुमा पिस्टल जब्त की है।
आरोपी के खिलाफ आम्र्स एक्ट की धारा 28 के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस के अनुसार, दबिश के दौरान आरोपी विशाल भारती ने नकली पिस्टल दिखाकर पुलिस टीम को भी डराने की कोशिश की थी।