सिवनी हवाला लूटकांड: हाईकोर्ट के बाहर ड्राइवर सोहनलाल बोला… मुझे पुलिसवालों ने बहुत मारा

सिवनी हवाला लूटकांड: हाईकोर्ट के बाहर ड्राइवर सोहनलाल बोला… मुझे पुलिसवालों ने बहुत मारा


X

सिवनी हवाला लूटकांड: हाईकोर्ट के बाहर ड्राइवर सोहनलाल बोला… मुझे पुलिसवालों ने बहुत मारा

 

arw img

Jabalpur News: सिवनी हवाला लूटकांड मामले में बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर जबलपुर हाईकोर्ट में आज अहम सुनवाई हुई. इस दौरान हवाला केस के कार चालक सोहनलाल को HC में पेश किया गया. HC के आदेश पर सिवनी पुलिस ने सोहनलाल को कोर्ट में पेश किया. सुनवाई के बाद हाईकोर्ट ने MP पुलिस को निर्देश दिए कि सोहनलाल को नागपुर के जालान स्थित घर तक सुरक्षित छोड़ा जाए. साथ ही HC ने जहां-जहां सोहनलाल को रखा गया, वहां के CCTV फुटेज सुरक्षित करने के आदेश दिए हैं. वहीं, सोहनलाल ने पुलिस कस्टडी में मारपीट के गंभीर आरोप लगाए हैं. इसे देखते हुए HC ने उसकी मेडिकल जांच करवाने के निर्देश भी दिए. इसके अलावा, HC ने याचिकाकर्ता को यह स्वतंत्रता दी है कि वह अपने आरोपों और पुलिस पर कार्रवाई की मांग के लिए अलग याचिका दायर कर सकता है.

न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homevideos

सिवनी हवाला लूटकांड: हाईकोर्ट के बाहर ड्राइवर सोहनलाल बोला… मुझे पुलिसवालों ने बहुत मारा



Source link