10 ग्राम ब्राउन शुगर और अवैध हथियार बरामद: सिविल लाइन पुलिस की कार्रवाई में विदिशा में 8 आरोपी गिरफ्तार – Vidisha News

10 ग्राम ब्राउन शुगर और अवैध हथियार बरामद:  सिविल लाइन पुलिस की कार्रवाई में विदिशा में 8 आरोपी गिरफ्तार – Vidisha News



विदिशा में सिविल लाइन पुलिस ने नशे के कारोबार पर नकेल कसते हुए बड़ी कार्रवाई की है। बुधवार देर शाम रुसल्ला रोड बाईपास के पास दबिश देकर पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 10 ग्राम ब्राउन शुगर और दो तलवारें बरामद कीं। बरामद ब्राउन शुगर की कीमत लगभग ₹1 लाख ब

.

मुखबिर से पुलिस को मिली थी सूचना

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ युवक अवैध ब्राउन शुगर का व्यापार कर रहे हैं। सूचना के आधार पर थाना प्रभारी आर.के. मिश्र ने एक पुलिस टीम गठित कर मौके पर भेजी। टीम ने घेराबंदी कर आरोपियों को पकड़ा और तलाशी के दौरान ब्राउन शुगर व हथियार बरामद किए।

आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की

गिरफ्तार किए गए आरोपियों में से दो के पास तलवारें मिली है। पुलिस ने उनके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की है। वहीं, पांच अन्य आरोपियों को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट और आर्म्स एक्ट के तहत अपराध क्रमांक 803/25, 804/25 और 805/25 दर्ज किए हैं।

इन आरोपियों को गिरफ्तार किया

गिरफ्तार किए गए आरोपियों में ऋतिक कुशवाह (22), विशाल कुशवाह (24), अभिषेक उर्फ शेखू (22), दीपक कुशवाह, सुशील कुशवाह , करैया खेड़ा रोड के रहने वाले है। संजय अहिरवार (18) (गरीब धाम कॉलोनी निवासी), कुलदीप वंशकार और संजय अहिरवार (गणपति विहार कॉलोनी निवासी) शामिल हैं।

आरोपी के खिलाफ पहले भी आपराधिक मामले दर्ज

मुख्य आरोपी ऋतिक कुशवाह और विशाल कुशवाह पर पहले भी आबकारी और एनडीपीएस एक्ट के कई मामले दर्ज हैं। अभिषेक उर्फ शेखू के खिलाफ भी कई गंभीर अपराधों में प्रकरण दर्ज हैं।



Source link