Anuppur News: कोदो-कुटकी खिचड़ी खाने से पति-पत्नी व पड़ोसी का बच्चा बेहोश, मचा हड़कंप

Anuppur News: कोदो-कुटकी खिचड़ी खाने से पति-पत्नी व पड़ोसी का बच्चा बेहोश, मचा हड़कंप


Last Updated:

Anuppur News: अमरकंटक में कोदो-कुटकी की खिचड़ी खाने से दंपति और पड़ोसी बालक बीमार हुए, सीएचसी अमरकंटक में भर्ती, हालत खतरे से बाहर, जांच के लिए जिला अस्पताल रेफर.

अस्पताल में भर्ती पीड़ित.

रिपोर्ट: रवि कुमार ओझा

मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के अमरकंटक क्षेत्र में हड़कंप मच गया. घर पर बनी कोदो-कुटकी की खिचड़ी खाने के लगभग एक घंटे बाद एक दंपति और उनके पड़ोसी का छोटा बालक उल्टी, जी मिचलाने व बेहोशी के लक्षणों से ग्रस्त हो गया. तीनों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) अमरकंटक में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार शुरू किया. डॉक्टरों ने राहत भरी खबर दी कि अब तीनों की हालत खतरे से बाहर है, लेकिन पूर्ण जांच के लिए उन्हें जिला अस्पताल अनूपपुर रेफर किया जा रहा है.

घटना बुधवार शाम की बताई जा रही है. पीड़ित दंपति, जो स्थानीय निवासी हैं, ने दोपहर में घर पर पारंपरिक कोदो-कुटकी (मोटे अनाज) की खिचड़ी बनाई थी. यह भोजन स्वास्थ्यवर्धक माना जाता है, लेकिन संभवतः अनाज की खराब गुणवत्ता या संग्रहण में लापरवाही के कारण यह विषाक्त साबित हुआ. खिचड़ी खाने के बाद सबसे पहले पत्नी को उल्टी व चक्कर की शिकायत हुई, उसके बाद पति व पड़ोसी का 8 वर्षीय बालक भी बेहोश हो गया. परिवारजन ने तुरंत पड़ोसियों की मदद से उन्हें नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया.

सीएचसी अमरकंटक के प्रभारी चिकित्सक डॉ. शशांक परस्ते ने बताया, “तीनों मरीजों को भर्ती करने पर डिहाइड्रेशन, गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल इंफेक्शन व संभावित फूड पॉइजनिंग के लक्षण मिले. IV फ्लूइड्स, एंटी-इमेटिक दवाएं व एंटीबायोटिक्स दिए गए. अब उनकी उल्टी रुक गई है और चेतना सामान्य हो रही है. फिर भी, एंडोस्कोपी व ब्लड टेस्ट के लिए जिला अस्पताल भेज रहे हैं.” डॉ. परस्ते ने जोड़ा, “मोटे अनाजों को साफ-सुथरे तरीके से स्टोर करें. अमरकंटक जैसे आदिवासी क्षेत्रों में ऐसे अनाज आम हैं, लेकिन नमी या कीटों से दूषित हो सकते हैं.”

Rishi mishra

एक दशक से अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय. प्रिंट मीडिया से शुरुआत. साल 2023 से न्यूज 18 हिंदी के साथ डिजिटल सफर की शुरुआत. न्यूज 18 के पहले दैनिक जागरण, अमर उजाला में रिपोर्टिंग और डेस्क पर कार्य का अनुभव. म…और पढ़ें

एक दशक से अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय. प्रिंट मीडिया से शुरुआत. साल 2023 से न्यूज 18 हिंदी के साथ डिजिटल सफर की शुरुआत. न्यूज 18 के पहले दैनिक जागरण, अमर उजाला में रिपोर्टिंग और डेस्क पर कार्य का अनुभव. म… और पढ़ें

न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homemadhya-pradesh

Anuppur News: कोदो-कुटकी खिचड़ी खाने से पति-पत्नी व पड़ोसी का बच्चा बेहोश



Source link