Chhatarpur News: छोटे बेटे का हो रहा था फलदान, बड़े बेटे को अचानक लगी गोली, परिवार में पसरा मातम

Chhatarpur News: छोटे बेटे का हो रहा था फलदान, बड़े बेटे को अचानक लगी गोली, परिवार में पसरा मातम


Last Updated:

Chhatarpur Firing News: छतरपुर के महाराजपुर में एक कार्यक्रम के दौरान हर्ष फायरिंग ने एक युवक की जान ले ली. छन भर में खुशी का माहौल दुख में बदल गया.

Chhatarpur Gun Shot Viral Video. छतरपुर जिले के महाराजपुर में एक ऐसी घटना घटी जिससे एक परिवार में मातम छा गया है. दरअसल, महाराजपुर के शारदा कॉलोनी में रहने वाले उमाशंकर सोनी के घर पर उनके बेटे अंशुल सोनी का फलदान कार्यक्रम चल रहा था. इसी दौरान कार्यक्रम में हर्ष फायरिंग की जा रही थी. तभी उमाशंकर सोनी के बड़े बेटे आशीष सोनी को अचानक गोली लग जाती है. गोली युवक के सीने और हाथ में लगी, जिससे वह लहूलुहान होकर गिर गया.

जिला अस्पताल में हुई मौत 
घायल आशीष को परिजन तत्काल छतरपुर जिला अस्पताल लेकर पहुंचते हैं, जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर राजेश मिश्रा जांच के बाद युवक को मृत घोषित कर देते हैं. डॉक्टर मिश्रा ने बताया कि युवक को दो गोलियां लगी थीं, जिनमें से एक सीने को पार करते हुए दिल में धंस गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

पुलिस ने शुरू की जांच
वहीं घटना की जानकारी मिलते ही CSP अरुण कुमार सोनी, सिटी कोतवाली थाना प्रभारी अरविंद सिंह दांगी और पुलिस बल जिला अस्पताल पहुंचे और परिजनों से चर्चा की. पुलिस ने मौके से घटना से संबंधित तथ्यों को संकलित कर जांच शुरू कर दी है.

CSP अरुण सोनी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. यह पता लगाया जा रहा है कि गोली किस पिस्टल से चली, वह पिस्टल किसके नाम पर है और फायरिंग किसने की. फिलहाल शव का पोस्टमार्टम कराकर आगे की कार्रवाई की जा रही है. इस दर्दनाक हादसे के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. जहां कुछ समय पहले संगीत और उत्सव का माहौल था, वहीं अब परिवार में मातम छा गया है.

shweta singh

Shweta Singh, currently working with News18MPCG (Digital), has been crafting impactful stories in digital journalism for more than two years. From hyperlocal issues to politics, crime, astrology, and lifestyle,…और पढ़ें

Shweta Singh, currently working with News18MPCG (Digital), has been crafting impactful stories in digital journalism for more than two years. From hyperlocal issues to politics, crime, astrology, and lifestyle,… और पढ़ें

न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homemadhya-pradesh

छोटे बेटे का हो रहा था फलदान, बड़े बेटे को अचानक लगी गोली, पसरा मातम



Source link