SI सलेक्ट होकर पुलिस कप्तान बनने तक का मौका, कितनी होती है सैलरी?

SI सलेक्ट होकर पुलिस कप्तान बनने तक का मौका, कितनी होती है सैलरी?


Last Updated:

Sagar News: सागर में महिंद्रा कोचिंग के शुभम केसरी ने लोकल 18 से कहा कि सब-इंस्पेक्टर (SI Post Madhya Pradesh) की भर्ती लंबे समय बाद निकली है. ऐसे में जो युवा तैयारी कर रहे थे और जो अब तैयारी शुरू करने वाले हैं, दोनों के पास ही कम समय है.

सागर. पुलिस की नौकरी की तैयारी करने वाले हर युवा का सपना होता है कि उसके बदन पर खाकी वर्दी हो, जिसपर दो-दो स्टार दोनों कंधों पर चमक रहे हों और फिर बुलेट पर सवार होकर गलियों से दनदनाते हुए गुजरें, तो लोग देखते रह जाएं लेकिन यह सब केवल सपना देखने से नहीं होता है. इसके लिए दिन-रात मेहनत करनी पड़ती है. लिखित परीक्षा और शारीरिक दक्षता क्लियर करनी होती है. एक बार सलेक्शन होने के बाद पूरी लाइफ सेट हो जाती है. चार दिन पहले ही मध्य प्रदेश में 500 पदों के लिए सब-इंस्पेक्टर की भर्ती का नोटिफिकेशन जारी हुआ है. 27 अक्टूबर से इसके फॉर्म जमा करने की शुरुआत होगी.

सब-इंस्पेक्टर पद पर सलेक्शन होने के बाद समय-समय पर प्रमोशन भी होते हैं, जिसमें एडिशनल एसपी की रैंक तक कोई भी सब-इंस्पेक्टर आराम से पहुंच सकता है. कई लोगों को पुलिस कप्तान तक बनने का मौका मिल जाता है. इसमें हर 8 साल में प्रमोशन मिलता है. इसमें सबसे पहले इंस्पेक्टर फिर डीएसपी और फिर एडिशनल एसपी पोस्ट तक वे पहुंच सकते हैं, इसलिए सब-इंस्पेक्टर का पद पुलिस विभाग में अच्छा और रुतबे वाला पद माना जाता है.

55 हजार रुपये से शुरू सैलरी
जब भी कोई अभ्यर्थी किसी भी विभाग में नौकरी करने का ख्वाब देखता है या फिर फॉर्म जमा करता है, तो वो यह भी जानने का इच्छुक होता है कि आखिर जिस पोस्ट के लिए उसने अप्लाई किया है, उसकी सैलरी कितनी होती है. पुलिस सब-इंस्पेक्टर पद पर सलेक्शन होने के बाद 55 हजार रुपये से सैलरी शुरू होती है, जो आगे जाकर एक लाख रुपये से ज्यादा तक पहुंच जाती है.

तैयारी करने वाले युवाओं के लिए टिप्स
सागर में महिंद्रा कोचिंग के शुभम केसरी लोकल 18 को बताते हैं कि सब-इंस्पेक्टर की भर्ती लंबे समय के बाद निकली है. ऐसे में जो युवा तैयारी कर रहे थे और जो तैयारी शुरू करने वाले हैं, दोनों के पास ही समय कम है. सबसे पहले फॉर्म जमा करें और सिलेबस को अच्छी तरह से एनालिसिस करें. उसमें जो टॉपिक हैं, उन टॉपिक पर ही पढ़ाई करें. सिलेबस कंप्लीट होने के बाद बार-बार रिवीजन करें. मॉक टेस्ट दें. इसकी वजह से हमें हमारी गलतियों का पता चलेगा और फिर उनको सुधारना है. इस बार पैटर्न में बदलाव हुआ है, जिसमें एक एग्जाम 100 नंबर का और दो एग्जाम 300-300 नंबर के होंगे. इसके बाद फिजिकल और फिर इंटरव्यू भी होगा.

Rahul Singh

राहुल सिंह पिछले 10 साल से खबरों की दुनिया में सक्रिय हैं. टीवी से लेकर डिजिटल मीडिया तक के सफर में कई संस्थानों के साथ काम किया है. पिछले चार साल से नेटवर्क 18 समूह में जुड़े हुए हैं.

राहुल सिंह पिछले 10 साल से खबरों की दुनिया में सक्रिय हैं. टीवी से लेकर डिजिटल मीडिया तक के सफर में कई संस्थानों के साथ काम किया है. पिछले चार साल से नेटवर्क 18 समूह में जुड़े हुए हैं.

न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homemadhya-pradesh

SI सलेक्ट होकर पुलिस कप्तान बनने तक का मौका, कितनी होती है सैलरी?



Source link