उज्जैन के बड़नगर कृषि उपज मंडी में दो मुंह वाला सांप मिलने से हड़कंप मच गया. उसे देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई. वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर सैंड बोआ सांप का रेस्क्यू कर उसे जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया. इस प्रजाति के सांप की अंतर्राष्ट्रीय बाजार में अच्छी मांग होती है. यही वजह है कि इसकी कीमत करोड़ों में आंकी जाती है. वहीं इसके दो मुंह को लेकर भी भ्रांतियां फैली हैं. दरअसल इस सांप के दो मुंह नहीं होते बल्कि इसकी पूंछ भी सिर जैसी दिखती है. यही वजह है कि इस सांप का नाम दो मुंह वाला सांप पड़ गया.