अपहरण कर पीटा, नशीली गोली खिलाई: सतना में मीटर कंपनी के कर्मचारी से मोबाइल-नकदी लूटी, VIDEO बनाकर किया वायरल – Satna News

अपहरण कर पीटा, नशीली गोली खिलाई:  सतना में मीटर कंपनी के कर्मचारी से मोबाइल-नकदी लूटी, VIDEO बनाकर किया वायरल – Satna News


बुधवार को पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

सतना शहर में स्मार्ट मीटर लगाने वाली कंपनी के एक कर्मचारी के अपहरण, मारपीट और लूटपाट का मामला सामने आया है। असामाजिक तत्वों ने 12 अक्टूबर को 23 वर्षीय कर्मचारी को बगहा बाइपास से अगवा कर लिया। उसे एक मंदिर में ले जाकर नशीली गोली खिलाई गई, उसके साथ मार

.

मंदिर ले जाकर की मारपीट, खिलाई नशीली गोली पीड़ित सनी कुशवाहा (23) निवासी मुख्त्यारगंज ने पुलिस को बताया कि 12 अक्टूबर की सुबह कुछ लोगों ने उसे बगहा बाइपास से अगवा कर लिया। आरोपी उसे व्यंकटेश मंदिर ले गए, जहां उसके साथ जमकर मारपीट की गई और नशीली गोली खिला दी गई। आरोपियों ने इस पूरी घटना का वीडियो भी बनाया।

आरोपियों ने एक मंदिर में ले जाकर पीड़ित को नशीली गोली खिलाई।

अगले दिन फिर घेरा, लूटे पैसे और मोबाइल अगले दिन जब पीड़ित किसी तरह उनके चंगुल से छूटकर रेलवे स्टेशन की तरफ जा रहा था, तो उन्हीं आरोपियों ने उसे फिर से घेर लिया। इस बार उन्होंने पीड़ित से नकदी और उसका मोबाइल फोन छीन लिया और फरार हो गए।

वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद सिविल लाइन और कोतवाली पुलिस हरकत में आई। टीआई योगेन्द्र सिंह परिहार ने बताया कि पीड़ित से पूछताछ के बाद देर शाम सिटी कोतवाली में आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।



Source link