अब दिवाली नहीं पड़ेगी फीकी… धान किसान त्योहार में रखें 5 बातों का ध्यान, बड़े नुकसान से बचेंगे आप

अब दिवाली नहीं पड़ेगी फीकी… धान किसान त्योहार में रखें 5 बातों का ध्यान, बड़े नुकसान से बचेंगे आप


Things To Keep During Festival For Paddy Crops: धान की खेती अंतिम पड़ाव पर है और दीवाली भी नजदीक है. ऐसे में अक्सर ऐसा होता है कि किसान भाई फसल को अच्छी देख खुश हो जाते हैं और बेफिक्र हो जाते हैं. ऐसे में किसान भाई दीवाली मनाते रह जाते हैं और फसल धीरे-धीरे ऐसे कीट, रोग या फिर बाहरी तत्व आ जाते हैं, जिससे फसल पर असर पड़ जाता है और जब दीवाली मनाकर किसान भाई खेत जाते हैं, तो फसल खराब होने लगती है. ऐसे में तीन महीने की मेहनत तीन दिन में बर्बाद हो जाती है और दीवाली की खुशियां फीकी पड़ जाती है. ऐसा अक्सर हर साल दीवाली पर होता है, लेकिन अगर किसान भाई कुछ बातों का ध्यान रखें, तो यह समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा.

पांच बिंदुओं से समझिए किसानों को किन बातों का रखना है ध्यान

1. मौसम, सिंचाई और जल निकासी
धान की खेती अब अंतिम पड़ाव पर है. ऐसे में मौसम को देखते हुए हल्की सिंचाई करें. आप अपने इलाके के कृषि अधिकारी से संपर्क कर मौसम की स्थित और बारिश के अनुमान के मुताबिक ही सिंचाई करें. वैसे फसल के अंतिम दौर में ज्यादा सिंचाई की जरूरत नहीं होती है. हालांकि, खेत में नमी का होना जरूरी है. ऐसे में हल्की सिंचाई करनी चाहिए. वहीं, अगर बारिश की आशंका है तो तत्काल जल निकासी की व्यस्था बना लें. ताकि जलभराव से फसल पर कीट और रोगों का प्रकोप न बढ़ें.

2. रोग और कीटों से बचाव
धान के खेत जब तैयार होने वाले हो, तब धान के खेत में कीट और रोगों का लगना समझ नहीं आता है. ऐसे में फसल पर नजर न रखे, तब रोग और कीट का बड़ा असर दिखने पर ही किसान को समझ आता है और तब तक नियंत्रण की स्थिति दूर हो जाती है. ऐसे में किसान भाई को नुकसान हो जाता है. ऐसे में किसान भाईयों को हल्के लक्षण भी दिख जाए तो विशेषज्ञ से सलाह लेकर रोग और कीट का उचित प्रबंधन कर लें.

3. खाद का सही इस्तेमाल
अब धान की खेती अंतिम पड़ाव पर है. ऐसे में सोच समझ कर ही खाद और उर्वरक का इस्तेमाल करना चाहिए. ऐसे में किसान भाई डीएपी का इस्तेमाल बिल्कुल न करें. वहीं, फसल मिल्किंग स्टेज पर है, तो यूरिया और दूसरे खादों की मात्रा आधी कर दें. वहीं, इनका इस्तेमाल जरूरत के मुताबिक ही करें नहीं तो किसान भाई को बड़ा नुकसान हो सकता है. लेकिन बालियां निकल रही है, तो पोटाश, जिंक सल्फेट का इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे पॉड फिलींग और रोगों से लड़ने की क्षमता बढ़ती है.

4. खरपतवार का नियंत्रण
अगर अभी खेत में हल्के भी खरपतवार दिख रहे हो तो तुरंत ही हटा दें. दरअसल, खरपतवार फसल के साथ नमी, पोषक तत्व और सूर्य की रोशनी के लिए प्रतिस्पर्धा करते हैं, जिससे उत्पादन घटता है.

5. कटाई समय पर करें
अगर आपकी फसल कटने के लिए तैयार है, तो तुरंत फसल की कटाई मजदूरों से या फिर रीपर की मदद से कर लें. अगर आप दीवाली खत्म होने का इंतजार करेंगे, तो धान के बीज जमीन पर गिरना शुरू हो जाएंगे. वहीं, कीट का भी खतरा बना रहता है. ऐसे में किसान भाई सही समय पर ही धान की कटाई करना चाहिए.

किसान भाई अगर इन पांच बातों का ध्यान रखते हैं, तो वह अपनी फसलों को नुकसान से बचा सकते हैं. वहीं, धान की उपज को भी बरकरार रख सकते हैं.



Source link