Ratlam News: रतलाम के जिला अस्पताल में बुधवार रात गजब हंगामा हुआ. नशे में धुत एक मरीज के परिजन ने दो पुलिसकर्मियों से झूमा-झटकी और मारपीट की. जानकारी के अनुसार, व्यक्ति अपने पिता का इलाज करवाने अस्पताल पहुंचा था और इलाज में लापरवाही को लेकर नाराज था. इसी दौरान उसकी बहस पुलिसकर्मियों से हो गई, जो झगड़े में बदल गई. परिजन पर नशे में होने के आरोप हैं, वहीं पुलिसकर्मियों पर भी शराब के नशे में होने की बात सामने आई है. एडिशनल एसपी ने बताया कि दोनों पुलिसकर्मियों का मेडिकल कराया जा रहा है.