Last Updated:
Small Car Sale : जीएसटी कटौती ने ऑल्टो के10 और वैगनआर जैसी छोटी कारों की वापसी बाजार में धूमधड़ाके से करा रही है. त्योहारी सीजन में छोटी कारों की बिक्री में जबरदस्त बूम देखा जा रहा है.
नई दिल्ली. भारत में मारुति ऑल्टो जैसी छोटी कारों की बिक्री कुछ समय से घट रही थी. ऐसा माना जाने लगा था कि इसकी वजह लोगों का इनसे हो रहा मोहभंग और बड़ी गाडियों का बढता आकर्षण है. कुछ समय पहले ही मारुति सुजुकी के चेयरमैन आर.सी. भार्गव ने चिंता जताई थी कि एंट्री-लेवल कारों की कीमतें बढ़ती जा रही हैं और आम ग्राहकों के लिए ये अब पहुंच से बाहर होती जा रही हैं. लेकिन, तब उनकी इस टिप्पणी को बहुत से लोगों ने हल्के में लिया था. लेकिन, अब जीएसटी कटौती के बाद छोटी कारों की कीमत घटने पर जिस तरह से इनकी ताबड़तोड़ बिक्री शुरू हुई है उसने साबित कर दिया है कि ये कारें अब भी लोगों के दिलों में बसी है, बस कीमत ज्यादा होने से लोग इन्हें लेने से कतराने लगे थे.
जीएसटी कटौती ने डाल दी जान
टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, मारुति के सीनियर एग्जीक्यूटिव ऑफिसर, सेल्स और मार्केटिंग पार्थो बनर्जी के अनुसार, “हमने देखा कि शोरूम में कई हेलमेट रखे हैं — यह साफ संकेत है कि दोपहिया वाहन के मालिक अब अपनी पहली कार लेने आ रहे हैं. नए खरीदारों की यह भीड़ छोटे कार सेगमेंट में फिर से जान डाल रही है.” उन्होंने कहा कि हमारी कुल खुदरा बिक्री में प्रवेश स्तर के मॉडलों की हिस्सेदारी जीएसटी 2.0 से पहले 16.7% से बढ़कर अब 22.2% हो गई है.
टाटा मोटर्स की भी खूब बिक रहीं छोटी कारें
छोटी कारों में बढ़ी मांग केवल मारुति तक सीमित नहीं है. टाटा मोटर्स ने भी त्योहारी मौसम में बिक्री में जबरदस्त उछाल देखा है. टाटा मोटर्स के चीफ कमर्शियल ऑफिसर अमित कामत कहते हैं, “हमारी हैचबैक कारें Tiago और Altroz इस त्योहारी सीजन में पिछले साल की तुलना में 45% अधिक बुक हुई हैं. बुकिंग और डिलीवरी दोनों में बढ़ोतरी साफ नजर आ रही है.”