भाजपा प्रदेशाध्यक्ष और विधायक हेमंत खंडेलवाल ने गुरुवार को बैतूल कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित ‘स्पर्श मेला’ में दिव्यांग बच्चों द्वारा बनाए गए उत्पाद खरीदे। इस अवसर पर उन्होंने स्वदेशी का संकल्प दोहराया और आमजन से अपील की कि इस दीपावली पर दिव्यांगजनों
.
मेले का शुभारंभ विधायक हेमंत खंडेलवाल ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलन कर किया। उनके साथ केंद्रीय राज्यमंत्री दुर्गादास उईके भी मौजूद रहे। दोनों जनप्रतिनिधियों ने विभिन्न स्टालों का भ्रमण किया, दिव्यांग बच्चों से बातचीत की और उनके हाथों से बने उत्पादों की खरीदारी की।
विधायक खंडेलवाल ने कहा कि दिव्यांग बच्चों के आकर्षक उत्पाद उनके आत्मबल, प्रतिभा और आत्मनिर्भरता के प्रतीक हैं। उन्होंने जोर दिया कि ये बच्चे अपनी शारीरिक कमी को कमजोरी नहीं, बल्कि ताकत बनाकर आगे बढ़ रहे हैं। प्रोत्साहन के तौर पर खंडेलवाल ने बच्चों के उत्पादों को निर्धारित मूल्य से अधिक राशि देकर खरीदा। उन्होंने जिलेवासियों से दीपोत्सव पर स्वदेशी और दिव्यांगजनों द्वारा निर्मित उत्पादों को खरीदकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने में सहयोग करने का आग्रह किया।
केंद्रीय राज्यमंत्री दुर्गादास उईके ने इस मौके पर कहा कि इच्छाशक्ति और आत्मबल के सामने कोई भी शारीरिक कमी बाधा नहीं बन सकती। उन्होंने ‘स्पर्श मेले’ को इसका प्रमाण बताया, जहां दिव्यांग बच्चों ने दृढ़ संकल्प से हर कठिनाई पर विजय पाने की क्षमता प्रदर्शित की। उईके ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र के संकल्प को दोहराते हुए ऐसे आयोजनों को प्रेरक कदम बताया।
इस कार्यक्रम में अपर कलेक्टर वंदना जाट, उपसंचालक सामाजिक न्याय रोशनी वर्मा, मुख्य नगरपालिका अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास, जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक सहित अन्य अधिकारी और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। सभी ने दिव्यांग बच्चों द्वारा निर्मित उत्पादों की खरीदारी कर उनके हुनर की सराहना की।

