जॉब & एजुकेशन बुलेटिन: MP पुलिस की 7500 भर्तियां दोबारा शुरू, राइट्स लिमिटेड में 600 वैकेंसी, यूनिवर्सिटी कैंपस में पटाखे फोड़ने का वीडियो वायरल

जॉब & एजुकेशन बुलेटिन:  MP पुलिस की 7500 भर्तियां दोबारा शुरू, राइट्स लिमिटेड में 600 वैकेंसी, यूनिवर्सिटी कैंपस में पटाखे फोड़ने का वीडियो वायरल


  • Hindi News
  • Career
  • MPESB Has 7,500 Vacancies; RITES Limited Has 600 Vacancies; Video Of Amity University Students Bursting Firecrackers Goes Viral

3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

नमस्कार, आज टॉप जॉब्स में बात MPESB में पुलिस कॉन्स्टेबल के आवेदन दोबारा शुरू होने और राइट्स लिमिटेड में भर्ती निकलने की। करेंट अफेयर्स में जानकारी मिलिट्री कॉम्बैट पैराशूट सिस्टम की सफल टेस्टिंग समेत अन्य खबरों की। टॉप स्टोरी में बात एमिटी यूनिवर्सिटी, नोएडा में यूनिवर्सिटी कैंपस के भीतर पटाखे फोड़ने की।

करेंट अफेयर्स

1. मिलिट्री कॉम्बैट पैराशूट सिस्टम की सफल टेस्टिंग

भारतीय सेना के जवानों ने बुधवार को भारत में बने मिलिट्री कॉम्बैट पैराशूट सिस्टम (MCPS) की सफल टेस्टिंग की।

इंडियन एयर फोर्स के तीन जवानों ने 32000 फीट की ऊंचाई से छलांग लगाई।

इंडियन एयर फोर्स के तीन जवानों ने 32000 फीट की ऊंचाई से छलांग लगाई।

  • इस टेस्टिंग का मकसद पैराशूट की बेहतर लैंडिंग, उसकी कंट्रोलिंग और नेविगेशन शामिल है।
  • पैराशूट सिस्टम नेविगेशन विद इंडियन कांस्टेलेशन (NavIC) से लैस है। NavIC एक स्वदेशी सैटेलाइट नेविगेशन सिस्टम है।
  • कॉम्बैट पैराशूट सिस्टम को डिफेंस रिसर्च एंड डेवलेपमेंट ऑर्गेनाइजेशन यानी DRDO ने तैयार किया है।

2. तेलुगु एक्टर्स और प्लेबैक सिंगर राव बालासरस्वती का निधन

तेलुगु एक्टर्स और प्लेबैक सिंगर राव बालासरस्वती का बुधवार को निधन हो गया। वे तेलुगु सिनेमा की पहली पार्श्व गायिका मानी जाती हैं।

राव बालासरस्वती 97 वर्ष की थीं।

राव बालासरस्वती 97 वर्ष की थीं।

  • राव बालासरस्वती ने छह साल की उम्र में ही करियर की शुरुआत कर दी थी।
  • उन्‍होंने तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और हिंदी में 2 हजार से ज्यादा गाने गाए। उन्हें ऑल इंडिया रेडियो पर पहली ‘लाइट म्यूजिक’ गायिका होने का गौरव भी प्राप्त है।
  • उन्‍होंने एस. राजेश्वर राव, सी.आर. सुब्बुरामन, के.वी. जैसे दिग्गज म्यूजिक डायरेक्टर और शंकर महादेवन, सुसरला दक्षिणमूर्ति, रमेश नायडू, और विश्वनाथन-राममूर्ति के साथ काम किया।

3. ब्रिटिश सरकार ने नायरा एनर्जी लिमिटेड पर प्रतिबंध लगाया

ब्रिटिश सरकार ने 15 अक्टूबर को नायरा एनर्जी लिमिटेड की वाडिनार (जामनगर) तेल रिफाइनरी पर प्रतिबंध लगा दिया है।

यूके का ऐसा दावा है कि ब्रिटेन ने इन प्रतिबंधों को पुतिन को कमजोर करने के लिए लागू किया है।

यूके का ऐसा दावा है कि ब्रिटेन ने इन प्रतिबंधों को पुतिन को कमजोर करने के लिए लागू किया है।

  • ये प्रतिबंध रूस की दो सबसे बड़ी तेल कंपनियों, ल्यूकोइल और रोसनेफ्ट पर लगाए प्रतिबंध की वजह से है। जिनके पास नायरा की 49.13% हिस्सेदारी है।
  • ब्रिटेन के नए प्रतिबंधों की लिस्ट में भारत समेत चीन में चार तेल टर्मिनल, रूस के कच्चे तेल ले जाने वाले 44 टैंकर भी शामिल हैं।

4. NSA की बैठक में हिस्सा लेने किर्गिस्तान पहुंचें डोभाल

किर्गिस्तान इस सप्ताह भारत और मध्य एशियाई गणराज्यों के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों (NSA) की बैठक की मेजबानी कर रहा है।

इस बैठक में भारत की ओर से हिस्सा लेने NSA अजीत डोभाल बुधवार को बिश्केक पहुंचे हैं।

इस बैठक में भारत की ओर से हिस्सा लेने NSA अजीत डोभाल बुधवार को बिश्केक पहुंचे हैं।

  • ये बैठक किर्गिस्तान की राजधानी बिश्केक में होगी। इसमें सुरक्षा और आतंकवाद से जुड़े मुद्दों पर बातचीत की होगी।
  • बिश्केक पहुंचने के तुरंत बाद, डोभाल ने किर्गिज गणराज्य की सुरक्षा परिषद के सचिव लेफ्टिनेंट जनरल बक्टीबेक बेकबोलोटोव के साथ बैठक की।

टॉप जॉब्स

1. MPESB में दोबारा आवेदन शुरू हुए

मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (MPESB) की ओर से एमपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया आज यानी 16 अक्टूबर 2025 से दोबारा शुरू हो रही है। उम्मीदवार 22 अक्टूबर 2025 तक MPESB की ऑफिशियल वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। 23 से लेकर 29 अक्टूबर 2025 तक फॉर्म में करेक्शन का मौका दिया जाएगा।

2. राइट्स लिमिटेड में सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट की वैकेंसी

राइट्स लिमिटेड ने सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट के 600 पदों पर भर्ती निकली है। उम्मीदवार राइट्स की ऑफिशियल वेबसाइट rites.com पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए रिटन एग्जाम का आयोजन 23 नवंबर को किया जाएगा।

और सरकारी नौकरियों के लिए यहां क्लिक करें…

टॉप स्टोरी

1. एमिटी यूनिवर्सिटी नोएडा का वीडियो वायरल

एमिटी यूनिवर्सिटी नोएडा का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में स्टूडेंट्स बिल्डिंग के अंदर पटाखे चलाते नजर आ रहे हैं। एक स्टूडेंट परिसर के अंदर पटाखे जलाते हुए नजर आ रहे हैं। चारों तरफ पटाखे फूट रहे हैं और कुछ लोग पानी डालकर आग बुझाते भी नजर आ रहे हैं। इस घटना से छात्रों और कर्मचारियों में दहशत है। यूनिवर्सिटी प्रशासन इस मामले की जांच कर रहा है।

2. Amazon जल्दी ही कर्मचारियों की छंटनी करेगा

दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी Amazon इंडिया एक बार फिर अपने कर्मचारियों की छंटनी करने जा रही है। रिपोर्ट्स के अनुसार इस बार छंटनी ह्यूमन रिसोर्स यानी HR डिपार्टमेंट में की जाएगी।

फॉरच्यून मीडिया की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इस राउंड की छंटनी में HR डिपार्टमेंट में सबसे ज्यादा 15 प्रतिशत तक कटौती की जा सकती है। फिलहाल अमेजन ने इस पर कोई टिप्पणी नहीं दी है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि कंपनी AI में निवेश के लिए कॉर्पोरेट वर्कफोर्स को कम करने की कोशिश कर रही है। अमेजन अगले साल तक AI डेटा सेंटर और क्लाउड सर्वर बनाने के लिए 100 अरब डॉलर यानी करीब 8,900 अरब रुपए से ज्यादा खर्च कर सकता है।

ऐसी ही और खबरें यहां पढ़ें...

खबरें और भी हैं…



Source link