डंपर की चपेट में आया पूर्व सरपंच का बेटा, मौत: आशापुर-बैतूल हाईवे पर हादसा, टायर के नीचे दबा बाइक सवार, डंपर ड्राइवर भागा – Khandwa News

डंपर की चपेट में आया पूर्व सरपंच का बेटा, मौत:  आशापुर-बैतूल हाईवे पर हादसा, टायर के नीचे दबा बाइक सवार, डंपर ड्राइवर भागा – Khandwa News


डंपर की चपेट में आया बाइक सवार, मौके पर मौत।

खंडवा में आशापुर-बैतूल हाईवे पर गुरुवार दोपहर करीब 12 बजे मातापुर फाटे के समीप एक दर्दनाक हादसा हो गया। डंपर की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश भी देखने को मिला।

.

जानकारी के अनुसार, डंपर (एमपी 47 एच 0352) पटाजन की ओर जा रहा था। मातापुर फाटे के पास मोड़ पर सामने से आ रही बाइक को उसने टक्कर मार दी। बाइक सवार मिथुन पिता पन्नालाल (30), निवासी डाभिया, डंपर के टायर के नीचे आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

घटना के बाद डम्फर चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। सूचना मिलते ही खालवा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने डम्फर को जब्त कर लिया है और अज्ञात चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

थाना प्रभारी जगदीश सिंदिया ने बताया कि

पुलिस घटना की जांच कर रही है और जल्द ही आरोपी डंपर ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। मृतक मिथुन के परिजनों ने बताया कि वह खेत से बाइक पर सवार होकर घर लौट रहा था। मिथुन के पिता पूर्व में डाभिया गांव के सरपंच रह चुके हैं। घटना की खबर मिलते ही गांव में मातम छा गया।

QuoteImage

जहां हादसा, वहां सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की मांग ग्रामीणों ने इस मार्ग पर लगातार हो रही दुर्घटनाओं पर आक्रोश जताया है। उन्होंने बताया कि इस मार्ग पर पहले भी आधा दर्जन से अधिक हादसे हो चुके हैं, जिनमें कई लोगों की जान जा चुकी है। ग्रामीणों ने प्रशासन से इस मार्ग पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने और गति नियंत्रण के उपाय करने की मांग की है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।



Source link