डॉ. अंबेडकर नगर-जयपुर के बीच स्पेशल ट्रेन: रतलाम, मंदसौर में रहेगा स्टॉपेज, कल से होगी शुरुआत; 3-3 फेरे लगाएगी – Ratlam News

डॉ. अंबेडकर नगर-जयपुर के बीच स्पेशल ट्रेन:  रतलाम, मंदसौर में रहेगा स्टॉपेज, कल से होगी शुरुआत; 3-3 फेरे लगाएगी – Ratlam News



आगामी त्योहारों के दौरान यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे डॉ. अंबेडकर नगर और जयपुर के बीच विशेष ट्रेन चलाने जा रहा है। यह ट्रेन रतलाम, मंदसौर होकर चलेगी। दोनों दिशाओं में 3-3 फेरे लगाएगी।

.

गाड़ी संख्या 09727 जयपुर- डॉ. अंबेडकर नगर स्पेशल जयपुर से 17 से 31 अक्टूबर तक प्रत्येक शुक्रवार को दोपहर 13 बजे चलेगी। शनिवार को रात्रि 1.30 बजे डॉ. अंबेडकर नगर पहुंचेगी।

रतलाम मंडल में यह ट्रेन चित्तौड़गढ़ (18.40/18.50), नीमच (20.18/20.20), मंदसौर (21.20/21.22), रतलाम (23.00/23.10) एवं इंदौर (1.00/01.05, शनिवार) स्टेशन पर आगमन-प्रस्थान होगा।

गाड़ी संख्या 09728 डॉ. अंबेडकर नगर-जयपुर स्पेशल 18 अक्टूबर से 1 नवंबर 2025 तक प्रत्येक शनिवार को डॉ. अंबेडकर नगर से सुबह 5.20 बजे चलेगी। उसी दिन शाम 18.10 बजे जयपुर पहुंचेगी।

यह ट्रेन इंदौर (05.45/05.50), रतलाम (08/08.10), मंदसौर (09.40/09.42), नीमच (10.40/10.42) एवं चित्तौड़गढ़ (11.35/11.40) पर आगमन-प्रस्थान होगा।

इन स्टेशनों पर रहेगा स्टॉपेज यह स्पेशल ट्रेन दोनों दिशाओं में किशनगढ़, अजमेर, नसीराबाद, बिजयनगर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, नीमच, मंदसौर, रतलाम एवं इंदौर स्टेशनों पर रुकेगी। ट्रेन एलएचबी कोच रेक से संचालित होगी, जिसमें सेकेंड एसी, थर्ड एसी, थर्ड एसी इकोनॉमी, स्लीपर एवं सामान्य श्रेणी के कोच शामिल होंगे।



Source link