दिवाली की शॉपिंग के लिए बेस्ट हैं रीवा के ये बाजार, सस्ते में खरीदें कपड़े, पटाखे और रंग-बिरंगी लाइट… जानें लोकेशन

दिवाली की शॉपिंग के लिए बेस्ट हैं रीवा के ये बाजार, सस्ते में खरीदें कपड़े, पटाखे और रंग-बिरंगी लाइट… जानें लोकेशन


Last Updated:

Diwali Shopping: इन दिनों बाजारों में दिवाली की सजावट के लिए सस्ती और आकर्षक लाइटों की तलाश में लोगों की भीड़ उमड़ रही है. रीवा में कुछ ऐसे बाजार भी हैं, जहां से आप थोक भाव में घर को सजाने के लिए डेकोरेटिव लाइटों को खरीद सकते हैं.

Diwali Shopping: रीवा के बाजारों में भारतीय झालर लाइट्स की धूम मची हुई है. लोग इन लाइट्स को अपने घरों की सजावट के लिए खूब पसंद कर रहे हैं. खासकर दीवाली के मौसम में, ये लाइट्स घर की रौनक को बढ़ाने का बेहतरीन विकल्प बन गई हैं. ग्राहक इन्हें खुशी-खुशी खरीद रहे हैं, जिससे बाजारों में चहल-पहल बढ़ गई है. दिवाली के दौरान यहां दीयों, मोमबत्तियों, रंगीन लाइट्स, हवन सामग्री और सजावटी सामानों की भरमार रहती है.

रीवा की बाजारों में इस दीवाली की धूम मची हुई है. लोग होम डेकोरेशन के लिए नए सामान की खरीदारी कर रहे हैं, खासकर गोल पार्क का मार्केट इस समय खासा चर्चा में है. यहां पर आपको दीवाली की सजावट के लिए कई नई और खूबसूरत लाइट्स मिलेंगी. विशेष रूप से सिंगल कलर लाइट्स ग्राहकों के बीच बहुत लोकप्रिय हैं. दुकानदारों का कहना है कि अच्छी बिक्री की शुरुआत हो चुकी है, और दीवाली तक सेल बढ़ने की उम्मीद है. यहां लाइट्स की कीमतें 40 रुपए से शुरू होकर 800 रुपए तक जाती हैं.

रीवा का शिल्पी पल्ज़ा मार्केट
रीवा का शिल्पी पल्ज़ा मार्केट भी इस त्योहार के समय काफी फेमस है. यह मार्केट सिर्फ एक चीज के लिए नहीं, बल्कि आभूषण, कपड़े, घर सजाने का सामान, इलेक्ट्रॉनिक्स और गाड़ियों के लिए भी जाना जाता है. शिल्पी पल्ज़ा में एक साइड लोकल मार्केट है, जबकि दूसरी ओर मॉल और ब्रांडेड कपड़ों की दुकानें हैं. लोकल मार्केट में आपको लेटेस्ट शर्ट, जींस, कुर्तियां और फुटवियर जैसे सामान 300-400 रुपए के बीच में मिल जाते हैं. घर को सजाने के लिए भी खूबसूरत सामान यहां 400-500 रुपए में उपलब्ध है.

त्योहार की रौनक का लें आनंद
इस दीवाली, रीवा की बाजारों में ग्राहकों के लिए न केवल सजावट का सामान, बल्कि विभिन्न प्रकार के कपड़े और आभूषण भी खरीदने का बेहतरीन अवसर है. यहां की बाजारों में आकर आप त्योहार की रौनक का पूरा आनंद ले सकते हैं. दिवाली के दौरान रीवा की सड़कों पर फैली रौशनी, भीड़ का उत्साह और दुकानों की चहल-पहल इस पर्व को और भी यादगार बना देती है.

Vibhanshu Dwivedi

विभांशु द्विवेदी मूल रूप से मध्य प्रदेश के शहडोल जिले के रहने वाले हैं. पत्रकारिता में 5 साल का अनुभव है. इन्होंने कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विश्वविद्यालय रायपुर से पत्रकारिता एवं जनसंचार की पढ़ाई की है. पॉलिटिक…और पढ़ें

विभांशु द्विवेदी मूल रूप से मध्य प्रदेश के शहडोल जिले के रहने वाले हैं. पत्रकारिता में 5 साल का अनुभव है. इन्होंने कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विश्वविद्यालय रायपुर से पत्रकारिता एवं जनसंचार की पढ़ाई की है. पॉलिटिक… और पढ़ें

न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homemadhya-pradesh

दिवाली की शॉपिंग के लिए बेस्ट हैं रीवा के ये बाजार, मिलेगा सस्ते में हर सामान



Source link