Last Updated:
Diwali 2025: दीवाली नजदीक आते ही बाजारों में रौनक बढ़ गई है. हर तरफ सजावट, रोशनी और खरीददारी का माहौल नजर आ रहा है. अगर आप भी इस दीपावली साज-सजावट का सामान, कपड़े, फर्नीचर, गहने या बर्तन आदि खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो जानें खरगोन के उन फेमस मार्केट के बारे में, जहां हर जरूरत का सामान कम दामों पर आसानी से मिल जाएगा.
अगर आप इस दीवाली सोना-चांदी या खूबसूरत ज्वेलरी खरीदने की सोच रहे हैं, तो खरगोन का सर्राफा बाजार आपके लिए बेस्ट जगह है. यहां करीब 100 से 150 दुकानें हैं, जहां हर तरह की डिजाइनर ज्वेलरी उपलब्ध है. चाहे पारंपरिक डिजाइन हो या मॉडर्न, यहां हर बजट में गहने मिल जाते हैं. दीवाली के समय यहां खूब भीड़ देखने को मिलती है.

दीवाली पर नए कपड़ों की खरीदारी हर किसी की पहली पसंद होती है. राधा वल्लभ मार्केट में बच्चों, युवाओं और महिलाओं के लिए लेटेस्ट डिजाइन की वैरायटी उपलब्ध है. यहां लोकल से लेकर ब्रांडेड कपड़ों तक की ढेरों दुकानें हैं. खास बात यह है कि दीवाली पर दुकानदार 40 से 50 प्रतिशत तक का डिस्काउंट भी दे रहे हैं, जिससे ग्राहक उत्साहित हैं.

दीवाली के मौके पर हर कोई चाहता है कि उसका घर लाइट और रंग-बिरंगे फूलों से सजे. इसके लिए खरगोन में राधा वल्लभ मार्केट, नूतन नगर, पोस्ट ऑफिस चौक और सर्राफा बाजार बेहतरीन विकल्प हैं. यहां लाइट, झालर, आर्टिफिशियल फूल और दीये जैसी हर सजावटी वस्तु मिल जाती है.

धनतेरस पर लोग बर्तन खरीदना शुभ मानते हैं. खरगोन के जवाहर मार्ग, पुराना अस्पताल रोड और सर्राफा बाजार में स्टील, पीतल, कांसा और तांबे के बर्तनों की बड़ी रेंज उपलब्ध है. यहां के दुकानदार भी दीवाली ऑफर में आकर्षक डिस्काउंट दे रहे हैं, जिससे बाजारों में खासी चहल-पहल है.

अगर बात श्रृंगार की हो, तो खरगोन का अंजुमन मार्केट, पोस्ट ऑफिस चौराहा महिलाओं की पहली पसंद है. इस बाजार में बिंदी, चूड़ी, कंगन, आर्टिफिशियल ज्वेलरी, कॉस्मेटिक और मेकअप किट तक सब कुछ सस्ते दाम पर मिलता है. दीवाली जैसे त्योहार पर यहां महिलाओं की भीड़ सबसे ज्यादा रहती है.

दीवाली पर घर की साज-सज्जा के साथ कई लोग नया फर्नीचर भी खरीदते हैं. बावड़ी बस स्टैंड और जैतापुर रोड के आसपास के इलाके में फर्नीचर की कई दुकानें हैं. यहां अलमारी, सोफा, बेड और टेबल जैसे सभी आइटम्स आकर्षक दामों और डिजाइनों में मिलते हैं.

टीवी, मोबाइल और अन्य इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स की खरीदारी के लिए राधा वल्लभ मार्केट सबसे लोकप्रिय है. यहां मोबाइल फोन से लेकर उसके एक्सेसरीज तक सब कुछ आसानी से मिल जाता है. इसके अलावा वॉशिंग मशीन, कूलर, फ्रिज और टीवी पर भी कई दुकानों में फेस्टिवल डिस्काउंट चल रहा है.

वहीं दीवाली के असली रंग तो दीयों से ही आते हैं. इनके बिना दीपावली पूरी नहीं होती. खरगोन में नगरपालिका के पास, जिला न्यायालय के सामने और बस स्टैंड क्षेत्र में 100 से ज्यादा दुकानें सज चुकी हैं. यहां मिट्टी से बने रंगीन दीये और पूजा की मूर्तियां हर डिजाइन और साइज में उपलब्ध हैं.