मारुति बलेनो
मारुति बलेनो डेल्टा एएमटी पर कुल 1.05 लाख रुपये तक के फायदा मिल रहे हैं, जिसमें 20,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 30,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 55,000 रुपये का रिगल किट शामिल है. इसके अन्य AMT वेरिएंट्स पर 1.02 लाख रुपये तक की बचत की जा सकती है, और मैनुअल और सीएनजी वेरिएंट्स पर 1 लाख रुपये तक की बचत की जा सकती है.
मॉडल | डिस्काउंट |
Maruti Baleno | Rs 1.05 लाख |
Honda City | Rs 1.27 लाख |
Volkswagen Virtus | Rs 1.60 लाख |
Kia Sonet | Rs 1.03 लाख |
Kia Seltos | Rs 1.47 लाख |
Kia Carens Clavis | Rs 1.41 लाख |
Maruti Invicto | Rs 1.4 लाख |
मारुति इनविक्टो
अल्फा वेरिएंट पर कुल 1.40 लाख रुपये तक की छूट मिल रही है (25,000 रुपये का कैश डिस्काउंट + 1.15 लाख रुपये का स्क्रैपेज बोनस), जबकि ज़ेटा+ वेरिएंट पर केवल 1.15 लाख रुपये का स्क्रैपेज बोनस मिल रहा है.
Model | Discounts Up to |
Kia Syros | Rs 1.6 लाख |
Honda Elevate | Rs 1.51 लाख |
Volkswagen Taigun | Rs 1.8 लाख |
Maruti Grand Vitara | Rs 1.8 लाख |
किआ सोनेट
किआ सोनेट पर 1.03 लाख रुपये तक की छूट मिल रही है, जिसमें 10,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस, 15,000 रुपये का स्क्रैपेज बोनस और 15,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है.
Model | Discounts Up to |
Skoda Slavia | Rs 2.25 लाख |
Mahindra XUV400 | Rs 2.5 लाख |
Skoda Kushaq | Rs 2.5 लाख |
Model | Discounts Up to |
Mahindra Marazzo | Rs 3 लाख |
किया सेल्टोस पर 1.47 लाख रुपये तक के फायदा मिल सकते हैं, जिसमें 30,000 रुपये का डायरेक्ट कैश डिस्काउंट, 30,000 रुपये का एक्सचेंज और स्क्रैपेज बोनस और 20,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है.
होंडा सिटी
पर कुल 1.27 लाख रुपये तक की छूट मिल सकती है, जबकि फोक्सवैगन विट्रस पर वेरिएंट के अनुसार फायदा अलग-अलग होते हैं. मिड-लेवल हाइलाइट एटी वेरिएंट पर 1.60 लाख रुपये तक की बचत की जा सकती है, जीटी प्लस पेट्रोल-डीसीटी वेरिएंट पर 1.25 लाख रुपये तक और जीटी प्लस स्पोर्ट 1.5एल टर्बो-पेट्रोल डीसीटी वेरिएंट पर 1.30 लाख रुपये तक की बचत की जा सकती है.