देवास में खाद्य विभाग ने लिए नमूने: विभिन्न प्रतिष्ठानों से जांच के लिए भोपाल लैब भेजे – Dewas News

देवास में खाद्य विभाग ने लिए नमूने:  विभिन्न प्रतिष्ठानों से जांच के लिए भोपाल लैब भेजे – Dewas News



देवास में दीपावली पर्व से पहले जिले में खाद्य विभाग की टीम ने विभिन्न प्रतिष्ठानों से खाद्य पदार्थों के नमूने एकत्र किए हैं। ये नमूने राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल भेजे गए हैं। यह कार्रवाई नागरिकों को मिलावट रहित और शुद्ध खाद्य पदार्थ उपलब्ध क

.

कलेक्टर ऋतुराज सिंह के निर्देश पर त्योहारों के दौरान शुद्ध खाद्य पदार्थ सुनिश्चित करने के लिए यह अभियान चलाया गया। तहसीलदार हरिओम ठाकुर और मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुरेंद्र ठाकुर के नेतृत्व में टीम ने जिले के प्रमुख प्रतिष्ठानों में निरीक्षण किया और नमूने लिए।

इन दुकानों के नमूने भोपाल भेजे अभियान के तहत जय माता दी स्वीट्स इटावा देवास से बर्फी और पेड़ा, मां चामुण्डा मिल्क एण्ड मिल्क प्रोडक्ट्स सिया देवास से मिल्क केक और मावा, श्री पूजा मिल्क एण्ड मिल्क प्रोड्क्टस सिया देवास से पनीर, नवीन मिल्क प्रोडक्ट्स सिया देवास से मावा और मिल्क केक, तथा सागर स्वीट्स एम.जी. रोड कोतवाली देवास से मावा बर्फी के नमूने लिए गए। चापड़ा क्षेत्र में श्री गंगा दूध डेयरी से पनीर और दही तथा अजंता स्वीट्स एवं नमकीन एव्हरफ्रेश से मावा के नमूने एकत्र किए गए।

मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुरेंद्र ठाकुर ने बताया कि दीपावली के दौरान इस प्रकार का अभियान लगातार जारी रहेगा। सभी नमूने भोपाल स्थित प्रयोगशाला में भेजे गए हैं और रिपोर्ट आने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।



Source link