नेपानगर में आज पांच घंटे बिजली कटौती: शहर के कई इलाके प्रभावित होंगे – Burhanpur (MP) News

नेपानगर में आज पांच घंटे बिजली कटौती:  शहर के कई इलाके प्रभावित होंगे – Burhanpur (MP) News



मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी आज (गुरुवार) बुरहानपुर के नेपानगर में 33 केवी नेपानगर फीडर और 33/11 केवी न्यू सब स्टेशन से निकलने वाले 11 केवी शीतला माता फीडर का पोस्ट मानसून मेंटेनेंस करेगी। इस कारण 33/11 केवी उपकेंद्र मातापुर ग्रिड क

.

इस मेंटेनेंस कार्य से मातापुर क्षेत्र, पांधार एरिया, गिट्टी खदान, हिल टॉप, सी टाइप एरिया, व्यापारी कॉलोनी, मातापुर मार्केट, कॉन्ट्रैक्टर कॉलोनी, राजीव नगर, राहुल नगर, न्यू कॉलोनी, मसक ब्रिज, डी-1 एरिया, हिंदी स्कूल के पीछे और चांदनी क्षेत्र में घरेलू व सिंचाई विद्युत प्रदाय प्रभावित रहेगा।

इसके अतिरिक्त, असीर वितरण केंद्र के अंतर्गत आने वाले हसनपुरा, दहीनाला और असीर क्षेत्र में भी घरेलू एवं सिंचाई विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

सहायक यंत्री आरके पाटिल ने बताया कि आवश्यकतानुसार बिजली बंद रहने का समय बढ़ाया या घटाया जा सकता है।



Source link