पिटोल में छात्रों को पीटने वाली टीचर सस्पेंड: स्टाफ से अभद्र व्यवहार, छात्रों की पिटाई का वीडियो आया था सामने – Jhabua News

पिटोल में छात्रों को पीटने वाली टीचर सस्पेंड:  स्टाफ से अभद्र व्यवहार, छात्रों की पिटाई का वीडियो आया था सामने – Jhabua News



झाबुआ जिले के पिटोल स्थित सरकारी स्कूल की शिक्षिका अनामिका मैडा को गुरुवार को सस्पेंड कर दिया गया है। उन पर छात्रों को लकड़ी से पीटने और चप्पल दिखाकर धमकाने का आरोप है।

.

यह घटना 29 सितंबर को हुई थी। इसका वीडियो भी सामने आया था। इसी दिन संकुल प्राचार्य ने सहायक आयुक्त झाबुआ को लिखित में इसकी सूचना दी थी।

इसके बाद 1 अक्टूबर को सहायक आयुक्त ने शिक्षिका को कारण बताओ नोटिस जारी कर दो दिन में जवाब मांगा। हालांकि, जब नोटिस तामील कराने कर्मचारी भेजा गया तो शिक्षिका ने पत्र लेने से इनकार कर दिया और कर्मचारी से भी अभद्र व्यवहार किया।

सहायक आयुक्त (आदिवासी विकास) सुप्रिया बिसेन ने पूरे मामले से वरिष्ठ कार्यालय को अवगत कराया। इसके बाद संभागीय उपायुक्त, जनजातीय कार्य तथा अनुसूचित जाति विकास, इंदौर ने अनामिका मैडा के निलंबन के आदेश जारी किए। निलंबन अवधि में उन्हें खंड शिक्षा कार्यालय मेघनगर में अटैच किया गया है।



Source link