पीथमपुर के सागौर थाना क्षेत्र में गुरुवार शाम करीब 7 बजे एक महिला का शव मिला। पुलिस ने उसकी पहचान के प्रयास शुरू कर दिए हैं।
.
सागौर पुलिस के अनुसार, राहगीरों ने फोन के माध्यम से सूचना दी कि खंडवा नेट्रिक्स ऑटो टेस्टिंग रोड किनारे एक नाले में महिला का शव पड़ा है। सूचना मिलते ही सागौर थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची।
महिला की उम्र लगभग 25 वर्ष बताई जा रही है। महिला ने लाल रंग की लेगिंग और सफेद कुर्ता पहन रखा था। पहचान का सबसे महत्वपूर्ण निशान महिला के दाहिने हाथ पर गुदा हुआ ‘सीमा बाई (मोर पंख)’ का टैटू है।
सागौर थाना प्रभारी प्रकाश सरोदे ने बताया कि मृत महिला के शरीर पर चोट के कोई निशान नज़र नहीं आ रहे हैं, जिससे प्रथम दृष्टया यह पता नहीं चलता कि यह हत्या का मामला है या कुछ और। उन्होंने बताया कि शव एक से दो दिन पुराना हो सकता है।
पुलिस ने मौके पर ही आसपास के ग्रामीणों से महिला की शिनाख्त करने की कोशिश की, लेकिन ग्रामीणों ने महिला की पहचान नहीं की। फिलहाल, पुलिस ने शव का पंचनामा बनाकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवा दिया है।
थाना प्रभारी ने बताया कि शव की शिनाख्त के लिए आसपास के सभी थानों में गुमशुदा महिलाओं की जानकारी मांगी गई है। साथ ही सोशल मीडिया के माध्यम से भी महिला की पहचान सुनिश्चित करने की कोशिश की जा रही है। पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच में जुटी है।
