भोपाल में सेकेंड हैंड बाइक की बंपर सेल! 20 हजार में मिल रही नई जैसी गाड़ी

भोपाल में सेकेंड हैंड बाइक की बंपर सेल! 20 हजार में मिल रही नई जैसी गाड़ी


Last Updated:

Best Second Hand Bike Market: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल एमपी का सबसे बड़ा पुरानी बाइकों का मार्केट है. भोपाल में कई राज्यों समेत बड़ी संख्या में लोग पढ़ाई से लेकर कमाई के लिए आते हैं. जिसमें बड़ी संख्या बिहार और यूपी के छात्रों की होती है. जिसके चलते भोपाल में सेकेंड हैंड बाइक की डिमांड भी तेजी से बढ़ी है. देखें कितने में शुरू होती है पुराने बाइकों की बिक्री?

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में कई राज्यों समेत बड़ी संख्या में लोग पढ़ाई से लेकर कमाई के लिए आते हैं. जिसमें बड़ी संख्या बिहार और यूपी के छात्रों की होती है. जिसके चलते भोपाल में सेकेंड हैंड बाइक की डिमांड भी तेजी से बढ़ी है.

Mp

अब अगर आप भी राजधानी में रहते हैं या पढ़ने के लिए आए हैं और एक सस्ती और टिकाऊ सेकेंड हैंड बाइक की तलाश में हैं तो आपको हम बताते हैं राजधानी के ऐसे फेमस बाइक मार्केट जहां सिर्फ 8 हजार रुपये से सेकेंड हैंड बाइक की सेल शुरू होती है.

bike market

सेकेंड हैंड बाइकों के लिए राजधानी भोपाल में प्रमुख रूप से दो सबसे फेमस मार्केट हैं. इनमें पहले नंबर पर है जहांगीराबाद स्थित सेकेंड हैंड बाइक मार्केट जो एमपी में पुरानी बाइकों का सबसे बड़ा बाजार है. जहां स्कूटी से लेकर स्पोर्ट्स बाइक तक सिर्फ 10 हजार रुपये से बिकने लगती हैं.

bike market

भोपाल में सेकेंड हैंड बाइक मार्केट के लिए जवाहर चौक भी काफी फेमस हैं. जहां टीवीएस, हीरो समेत कई ब्रैंड की सेकेंड हैंड बाइक सेल होती हैं. इतना ही नही इन सभी बाइकों का पेपर वर्क भी पूरा रहता है.

Bike

राजधानी भोपाल में सेकेंड हैंड बाइक मार्केट में खरीदी का तरीका भी बड़ा ही आसान है. यहां से आपको अपनी मनपसंद बाइक खरीदने के लिए अपने साथ अपना आधार कार्ड और और एड्रेस लेकर जाना है.

Bike

भोपाल में सेकेंड हैंड बाइक की बिक्री के वक्त दुकानदार नोटरी करा के बेचते हैं. इतना ही नही दूसरे शहरों से यहां पढ़ाई करने वाले स्टूडेंट इन बाइकों को दो साल के अंदर वापस 3-4 हजार की कटौती के बाद बेच सकते हैं.

Mp

राजधानी में सेकेंड हैंड बाइक के लिए पुराने भोपाल का बाजार भी काफी फेमस हैं. जहां गांंधी मेडिकल कॉलेज के पास भी पुरानी बाइकों का एक से बढ़कर एक कलेक्शन मिलता है. यहां आप रीलायबल ग्राफिक्स जैसी फेमस दुकानों पर जाकर जानकारी ले सकते हैं.

Hindi

भोपाल में अगर आप पुरानी बाइक खरीद रहे हैं तो आप जहांगीराबाद चौराहे के पास एमपी के सबसे बड़े सेकेंड हैंड बाइक मार्केट का रुख कर सकते हैं. इसके साथ ही पुराने भोपाल और जवाहर चौक में भी ढेरों ऑप्शन है. बस आपको बाइक खरीदी से पहले हर चीज की अच्छे से जांच कर लेनी है.

न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homemadhya-pradesh

भोपाल में सेकेंड हैंड बाइक की बंपर सेल! 20 हजार में मिल रही नई जैसी गाड़ी



Source link