मालखाने की राशि जुआ में हारा; जुएबाज लाला गिरफ्तार: बालाघाट पुलिस ने सिवनी से पकड़ा; एक दिन की रिमांड पर लिया – Balaghat (Madhya Pradesh) News

मालखाने की राशि जुआ में हारा; जुएबाज लाला गिरफ्तार:  बालाघाट पुलिस ने सिवनी से पकड़ा; एक दिन की रिमांड पर लिया – Balaghat (Madhya Pradesh) News


पुलिस की गिरफ्त में जुआ फड़ संचालक लाला उर्फ विकास श्रीवास्तव।

कोतवाली पुलिस ने मालखाने से जब्त नकदी और जेवर निकालने के मामले में गिरफ्तार प्रधान आरक्षक से पूछताछ के बाद सिवनी के विकास श्रीवास्तव उर्फ लाला को गिरफ्तार किया है। आरोपी लाला सिवनी में जुआ खिलाता है और प्रधान आरक्षक पंद्रे उसके पास करीब 13 लाख रुपए ज

.

पुलिस ने विकास श्रीवास्तव उर्फ लाला को गुरुवार को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे एक दिन की रिमांड पर लिया गया है। पुलिस के अनुसार, इस मामले में बालाघाट के दो अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है, जो राजीव पंद्रे के साथ जुआ खेलने जाते थे। हालांकि, पुलिस ने इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।

पुलिस की गिरफ्त में जुआ फड़ संचालक लाल उर्फ विकास श्रीवास्तव।

डीएसपी प्रतिष्ठा राठौर ने सिवनी के लाला उर्फ विकास श्रीवास्तव की गिरफ्तारी की पुष्टि की है। पुलिस ने उससे कितनी रकम बरामद की है, यह नहीं बताया गया है, लेकिन एक नई कार जब्त करने की बात कही जा रही है। जांच आगे बढ़ने पर सिवनी, गोंदिया और अर्जुनी (महाराष्ट्र) के अन्य जुआरियों को भी आरोपी बनाया जा सकता है।

कोतवाली थाना के मालखाना प्रभारी राजीव पंद्रे मई 2004 से अलग-अलग समय पर मालखाने से कई अपराधों में जमा नकदी और जेवर चुरा रहा था। प्रधान आरक्षक पंद्रे ने 2023 से 2025 के बीच लगभग 33 अपराधों से जब्त नकदी और जेवरों पर हाथ साफ किया था।

मालखाना प्रभारी राजीव पंद्रे।

मालखाना प्रभारी राजीव पंद्रे।

ऐसे खुला मामला

यह मामला तब सामने आया जब एक महिला फरियादी को न्यायालय के आदेश के बाद भी मालखाने से उसकी जब्त राशि नहीं मिल रही थी। मालखाना प्रभारी राजीव पंद्रे के आनाकानी करने पर थाना प्रभारी को उसका आचरण संदिग्ध लगा, जिसके बाद जांच शुरू हुई। इस जांच में मालखाने से कई अपराधों में जब्त 55 लाख 13 हजार 100 रुपए नकद सहित एक अन्य अपराध में जब्त सोने के जेवर गायब थे।

जिसके बाद पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर पूछताछ की तो उसने स्वीकार किया कि जुआ खेलने के लिए उसने मालखाने से रुपए निकाले है और जेवरातों को गिरवी रखा है। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी से मालखाने से निकाले गए 40 लाख रुपए बरामद किए गए और तकरीबन 14 लाख के सोने के 7-8 से लाख में राजवंश ज्वेलर्स में गिरवी रखे गए जेवरातों को जब्त किया।

ये भी देखें…

थाने में चोरी…55 लाख कैश और गहने गायब:मालखाने का इंचार्ज जुए में हारा सरकारी पैसा, मांगने पर सुसाइड की कोशिश

कोतवाली थाने के मालखाने से चुराई राशि।

कोतवाली थाने के मालखाने से चुराई राशि।

बालाघाट जिला मुख्यालय के कोतवाली थाने में मालखाने में रखे 55 लाख रुपए नकदी और 10 लाख रुपए के सोने-चांदी गहने गायब हो गए हैं। मालखाने का इंचार्ज इन पैसों को जुए में हार गया है। खुलासा तब हुआ जब फरियादी थाने में अपने पैसे लेने पहुंचा। पुलिस ने इस मामले में मालखाना इंचार्ज प्रधान आरक्षक राजीव पंद्रे के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। बालाघाट आईजी संजय कुमार ने दैनिक भास्कर से चर्चा करते हुए इस बात की पुष्टि की है। पूरी खबर पढ़ें



Source link