मुझे नहीं, किसी और को शूट करो! एयरपोर्ट पर पैपराजी को बुमराह ने सुनाई खरी-खरी

मुझे नहीं, किसी और को शूट करो! एयरपोर्ट पर पैपराजी को बुमराह ने सुनाई खरी-खरी


Last Updated:

Jasprit Bumrah News: जसप्रीत बुमराह भारत-ऑस्‍ट्रेलिया वनडे सीरीज का हिस्‍सा नहीं हैं. उन्‍हें आराम दिया गया है. यही वजह है कि वो इस वक्‍त परिवार के साथ फुर्सत के पल बिता रहे हैं. मुंबई एयरपोर्ट पर उन्‍हें बुधवार को पत्रकारों ने घेर लिया.

ख़बरें फटाफट

जसप्रीत बुमराह को पत्रकारों ने घेर लिया.

नई दिल्‍ली. भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज 19 अक्‍टूबर से शुरू होने जा रही है. विराट कोहली और रोहित शर्मा की 7 महीने बाद वापसी से हर किसी को मैदान पर तगड़ी टक्‍कर की उम्‍मीद है. जसप्रीत बुमराह वनडे सीरीज का हिस्‍सा नहीं हैं. यही वजह है कि बुधवार को वो मुंबई एयरपोर्ट पर निजी कारणों से बाहर निकलते हुए नजर आए. इस बीच उन्‍हें पैपराजी यानी फ्रीलांस सेलिब्रि‍टी रिपोर्टिंग करने वाले फोटो जर्नलिस्‍ट ने घेर लिया. जस्‍सी को देखते ही यह पत्रकार उनके पीछे पड़ गए. बस फिर क्‍या था भारतीय क्रिकेटर जैसे-तैसे उनसे अपना पीछा छुड़ाते नजर आए.

पत्रकारों ने जसप्रीत बुमराह से कहा- ‘हैलो भाई’. जवाब में उन्‍होंने कहा क‍ि ‘मैंने आपको बुलाया ही नहीं’. इसके बाद पत्रकार उनके साथ पीछे-पीछे चलने लगे. जस्‍सी ने कहा कि ‘आप यहां किसी और के लिए आए हो. वो लोग आ रहे होंगे’. पत्रकारों ने इसपर कहा कि ‘आप हमारे लिए दिवाली बोनस हो’. जसप्रीत बुमराह रुके नहीं और चलते रहे. उन्‍होंने अंत में कहा कि ‘अरे भाई मेरी गाड़ी के पास जाने दो मुझे’.

एशिया कप में बुमराह का धमाल
जसप्रीत बुमराह भारत-वेस्‍टइंडीज टेस्‍ट सीरीज का हिस्‍सा थे. इससे पहले वो एशिया कप में भी पाकिस्‍तानी टीम की खूब पिटाई करते नजर आए थे. अंग्रेजों की धरती पर भी जसप्रीत बुमराह ने पांच मैचों की टेस्‍ट सीरीज के दौरान शानदार प्रदर्शन किया था. मौजूदा वक्‍त में वो भारत की तेज बैट्री का अहम हिस्‍सा हैं. यही वजह है कि जस्‍सी के वर्कलोड मैनेजमेंट का चयनकर्ता और कोच विशेष ध्‍यान रखते हैं.

जस्‍सी तेज बैट्री का अहम हिस्‍सा
जसप्रीत बुमराह ने साल 2016 में भारतीय क्रिकेट टीम में डेब्‍यू किया था. मुंबई इंडियंस के लिए शानदार प्रदर्शन के दम पर उन्‍होंने टीम इंडिया में अपनी जगह बनाई. साल 2018 में उन्‍हें टेस्‍ट डेब्‍यू का मौका मिला. धीरे-धीरे वो भारत की टीम का अहम हिस्‍सा बन गए. मौजूदा वक्‍त में बुमराह भारत की तेज गेंदबाजी के मुख्‍य स्‍तंभ है. आईपीएल एक्‍शन की बात की जाए तो मुंबई इंडियंस ने इस सीजन में उन्‍हें 18 करोड़ रुपये खर्च कर रिटेन किया.

Sandeep Gupta

पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्‍त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्‍कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और…और पढ़ें

पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्‍त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्‍कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और… और पढ़ें

homecricket

मुझे नहीं, किसी और को शूट करो! एयरपोर्ट पर पैपराजी को बुमराह ने सुनाई खरी-खरी



Source link